Sun. Jan 12th, 2025

    नागपुर खेल पत्रकार संघ (एसजेएएन) विदर्भ क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी आदित्य सरवाटे के साथ-साथ कई और खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा। सरवाटे ने बीते सीजन अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा एसजेएएन ने 20 साल की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी मुग्धा आग्रे को भी सम्मानित करने का फैसला किया है। एसजेएएनए का पुरस्कार वितरण समारोह 29 दिसंबर को होगा।

    सम्मानित किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची में महिला मुक्केबाज आल्फिया खान, शतरंज खिलाड़ी संकल्प गुप्ता का नाम भी है।

    भारत की शीर्ष महिला निशानेबाज तेजस्वनी सावंत को इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया है।

    सरवाटे को जीएस राइसोनी ट्रॉफी सर्वश्रेष्ठ सीनियर खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा जाएगा। मुग्धा को महिला वर्ग में यह पुरस्कार मिलेगा। संकल्प को जूनियर पुरुष वर्ग और अल्फिया को जूनियर महिला वर्ग में श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिलेगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *