Sat. Nov 23rd, 2024
    वसीम अकरम

    पाकिस्तानी क्रिकेट और विश्व के महानतम गेंदबाजों में से एक, स्विंग के जादूगर वसीम अकरम ने भारत और पाकिस्तान के बीच काफी समय से क्रिकेट न खेले जाने को लेकर (इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल) ICC को खूब जमकर फटकार लगाई। वसीम अकरम ने अपना दुख जताते हुए दोनों देशों के बीच चल रही राजनीति से क्रिकेट को होने वाले नुक्सान को लेकर अपना भाव सामने रखा। वसीम के अनुसार ICC में इतनी काबिलियत ही नहीं है कि वह (बोर्ड ऑफ़ कण्ट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया) बीसीसीआई को राज़ी कर सके भारत और पाक के मध्य द्विपक्षिये श्रृंखला के लिए।

    दरअसल, पाकिस्तानी दिगज्ज वसीम अकरम ने एक निजी न्यूज़ चैनल को अपना इंटरव्यू देते हुए भारत और पाक के बीच राजनीतिक विवादों के कारण क्रिकेट को हो रही हानि को लेकर बोलते हुए कहा कि “मुझे यह नहीं लगता कि आईसीसी के पास बीसीसीआई को राजी करने या उनको आदेश देने का कोई अधिकार है, लेकिन मैं एक बार फिर इस बात को दोहराना चाहता हूं लोगों से लोगों का संपर्क होना बेहद जरूरी होता है”। वसीम ने राजनीति पर कटाक्ष और इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज का जिक्र करते हुए कहा कि “राजनीति और खेल को एक-दूसरे से अलग रखना चाहिए, भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज से कहीं अधिक रोमांचक होता है”।

    वैसे यह बात तो बिल्कुल सही कही वसीम अकरम ने भारत और पाक का इतिहास ही कुछ ऐसा रहा है कि लोगों की भावनाएं खेल से अपने आप ही जुड़ जाती है और लोग भारी संख्या में खेल को देखने आते है आपको बता दें 2011 में हुए भारत और पाक के बीच वर्ल्डकप सेमीफइनल में मैच को देखने के लिए पहुंचे दर्शको की संख्या का रिकॉर्ड अभी तक नहीं टूट पाया है।