Wed. Jan 22nd, 2025
    एशेज सीरीज

    मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में दूसरे दिन इंग्लैंड ने टेस्ट मैच में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को विशाल स्कोर खड़ा करने से रोक दिया और साथ ही ऑस्ट्रेलिया के जवाब में अपनी पारी को आरम्भ करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

    आपको बता दें पहले दिन 244/3 बनाकर ऑस्ट्रेलिया बहुत ही मजबूत स्थिति में थी, परन्तु पहले दिन के खेल को भूलते हुए इंग्लैंड ने दूसरे दिन शुरआत की और पूरी कंगारू टीम को ही 327 रन पर ही समेट के रख दिया, और इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने भी अपने गेंदबाज़ों का भरपूर साथ दिया। पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक शतक जड़कर क्रीज़ पर बने हुए हैं और वहीं कप्तान जो रूट भी अपने अर्धशतक से केवल अब एक रन दूर हैं। इंग्लैंड ने दिन खत्म होने तक 192-2 का स्कोर खड़ा कर दिया हैं और वह साथ में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की बढ़त से बस 135 रन पीछे रहा हैं।

    गौरतलब हैं कि न सिर्फ बल्लेबाज़ी में बल्कि गेंदबाज़ी में भी इंग्लैंड ने वापसी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। काफी समय से अपनी लय से जूझ रहे इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी इस मैच में कमाल का खेल दिखते हुए चार ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज़ों को पविलियन की ओर भेजा। दरअसल, काफी समय से पूर्व कप्तान कुक और अनुभवी गेंदबाज़ ब्रॉड को उनके खराब प्रदर्शन के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा था और उन सभी आलोचनाओं का जवाब देते हुए इन दोनों खिलाड़ियों ने बताया की वह क्यों इतने समय से इस टीम का हिस्सा बने हुए हैं।

    आपको बता दें 5 टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया 3-0 से अपनी बढ़त बनाए हुए है। पहले टेस्ट में स्मिथ के शानदार शतक से ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकटों से जीत हासिल की, वहीं दूसरे एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मेहमान टीम पर 120 रनों से जीत प्राप्त करने में कामयाब रही और अगर तीसरे टेस्ट की बात करें तो खेल एक तरफा ही रहा, मेजबान टीम ने खेलते हुए एक पारी और 41 रनों से टेस्ट जीता।