Mon. Dec 23rd, 2024
    एशेज सीरीज

    इंग्लैंड के दिगज्ज टेस्ट बल्लेबाज़ एलिस्टर कुक ने अपनी पिछली छह पारियों में मात्र 83 रन बनाए थे, इंग्लैंड जो की 3-0 से इस श्रृंखला में पिछड़ी हुई हैं उसे चौथे टेस्ट में मजबूत स्थिति में लाने के लिए इस दिगज्ज बल्लेबाज़ ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने दिन के अंतिम ओवर में अपना 32 वां टेस्ट शतक पूरा किया और नाबाद 104 रन बनाये और कप्तान जो रूट (नाबाद 49) के साथ नाबाद शतक की साझेदारी भी की। इंग्लैंड ने दिन खत्म होने तक 192-2 का स्कोर खड़ा कर दिया हैं और वह साथ में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की बढ़त से बस 135 रन पीछे रहा हैं।

    दरअसल, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में दूसरे दिन के पहले सत्र में इंग्लैंड गेंदबाज़ो ने ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज़ों को विशाल स्कोर खड़ा करने से रोक दिया, आपको बता दें पहले दिन के अंत तक 244 रन पर 3 विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया बहुत ही मजबूत स्थिति में थी, लेकिन इंग्लैंड ने दूसरे दिन की शुरुवात करते हुए पूरी कंगारू टीम को ही 327 रन पर ही समेट के रख दिया। और साथ ही इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों का बल्ला आखिरकार चल निकला और पूर्व कप्तान ने शानदार शतक जड़कर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया, वहीं कप्तान जो रूट भी अपने अर्धशतक से केवल अब एक रन दूर हैं।

    आपको बता दें इंग्लैंड के दिगज्ज बल्लेबाज़ एलिस्टर कुक के करियर का यह 32वां शतक है और इसके साथ ही कुक बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूचि में दूसरे नंबर पर आ गए हैं, पहले नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर हैं 33 शतकों के साथ, वहीं दूसरे स्थान पर कुक के साथ ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन हैं। कुक का एशेज में यह पांचवा शतक है और पांचों ही शतक कुक ने ऑस्ट्रेलिया में ही लगाए हैं।