Sun. Nov 24th, 2024
    गैस सिलेंडर

    अंतर्राष्ट्रीय तेल के दाम गिरने से और रुपया के भाव बढ़ने से, प्रति सिलिंडर बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रेट में 133 रूपये तक की कटौदी हो गयी है। दिल्ली में अब इसका दाम 809.50 रूपये प्रति 14.2 केजी हो गया है। सरकार ने सब्सिडी वाले एलपीजी रेट भी प्रति सिलिंडर 6.5 रूपये कम कर दिए हैं।

    हाल ही में, कुछ राज्यों में एलपीजी रेट के मार्किट प्राइस प्रति सिलिंडर 1,000 रुपया तक पहुँच गए थे क्योंकि तेल का दाम 85 डॉलर प्रति बैरल था। टैक्स घटक बढ़ने के कारण सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम भी बढ़ गया था।

    कटौदी के बाद, शनिवार से 14.2 केजी का सब्सिडी वाला सिलिंडर 500.90 रुपया का मिलेगा जो पहले 507.42 रुपया का मिलता था। जून से लगातार दाम बढ़ने के बाद ये कटौदी हुई है। कटौदी के बाद, 14.2 केजी का बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत 809.50 रुपया होगी।

    इंडियन आयल कारपोरेशन के अनुसार, “दिल्ली के मार्किट में दिसंबर में, एक डोमेस्टिक एलपीजी रिफिल को खरीदने के लिए, उपभोक्ता अब 133 रुपया प्रति सिलिंडर कम देंगे।

    डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत, अब सरकार 12 सिलिंडर जिसका वजन 14.2 केजी है, एक साल में हर घर को सब्सिडी वाले सिलिंडर देगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *