Mon. Dec 23rd, 2024
    उज्ज्वल योजना

    सरकार द्वारा एलपीजी डीलर का कमीशन बढ़ाए जाने के बाद घरेलू गैस के दामों में 2.08 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज़ की गयी है।

    इसी के साथ दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का सब्सिडी वाला गैस सिलेन्डर अब 507.42 रुपये का हो गया है, जबकि अभी तक यह 505.34 रुपये का था।

    गौरतलब है कि सरकार तेल मंत्रालय ने डीलर के कमीशन को बढ़ाने के लिए एक आदेश जारी किया था। इस आदेश के अनुसार सितंबर 2017 से ही डीलरों को 14.2 किलोग्राम के सिलेन्डर के लिए 48.89 रुपये व 5 किलोग्राम के सिलेन्डर के लिए कुल 24.20 रुपये कमीशन के तौर पर मिल रहे थे।

    इसी के साथ अब मंत्रालय ने इनके कमीशन को बढ़ते हुए 14.2 किलोग्राम वाले सिलेन्डर पर 50.58 रुपये व 5 किलोग्राम वाले सिलेन्डर पर 25.29 रुपये कर दिया है।

    इस महीने घरेलू गैस के दामों में यह दूसरी बढ़ोतरी है। इसके पहले 1 नवंबर को कर बढ़ोतरी के साथ घरेलू गैस के दाम 2.94 रुपये प्रति सिलेन्डर ऊपर चले गए थे।

    वहीं अधिक बेस मूल्य पर लाग्ने वाले जीएसटी के चलते इस वर्ष जून से अब तक घरेलू गैस के दामों में 16.21 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

    इसी के साथ मुंबई में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेन्डर के नए दाम 505.05 रुपये, कोलकाता में 510.70 रुपये व चेन्नई में 495.39 रुपये पहुँच गए हैं।

    मंत्रालय ने इस जानकारी को स्पष्ट करते हुए बताया है कि 14.2 किलोग्राम वाले सिलेन्डर के लिए डीलर को मिलने वाले कुल कमीशन में 30.08 रुपये अधिष्ठान शुल्क व 20.50 रुपये डिलिवरी चार्ज के रूप में मिलेंगे। जबकि 5 किलोग्राम वाले सिलेन्डर के लिए डीजल को 15.04 रुपये अधिष्ठान शुल्क और 10.25 रुपये डिलिवरी चार्ज के रूप मिलेंगे।

    इसी के साथ जो भी ग्राहक अपने सिलेन्डर की डिलिवरी खुद ही लेने जाएंगे, उन्हे किसी भी तरह का डिलिवरी चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है।

    मालूम हो कि सरकार हर गैस कनैक्शन पर एक साल में कुल 12 सिलेन्डर सब्सिडी के अंतर्गत देती है। इसके बाद अतिरिक्त सिलेन्डर ग्राहक को बिना सब्सिडी ही खरीदना होता है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *