अमेरिका के दिग्गज तकनीकी उद्यमी एलन मस्क पर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके बाद उन्हे पद से हटाये जाने की माँग भी की गयी है। मस्क पर ये आरोप है कि अमेरिका के सुरक्षा रेगुलटरों द्वारा लगाए गए हैं।
अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पर आरोप हैं कि उन्होने ट्वीट के सहारे गलत व भ्रामक बातों को लोगों तक पहुँचाया।
अमेरिका के सुरक्षा और विनिमय आयोग द्वारा 47 वर्षीय एलन मस्क धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। इसी के साथ ही अब उनकी कंपनी टेस्ला पर संकट मंडराने लगा है। माना जा रहा है कि टेस्ला को इस विवाद से काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इस खबर के सामने आने के ठीक बाद ही टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। टेस्ला के शेयरों ने करीब 12 प्रतिशत का गोता लगाया है।
केले ब्लू बुक के मुख्य प्रकाशक ने कहा है कि “एलन मस्क टेस्ला के लिए सब कुछ हैं, लेकिन मै दावे के साथ यह कह सकता हूँ कि एलन ने ऐसा कुछ भी गलत नहीं किया है।”
एलन काफी लंबे समय से ट्वीटर का उपयोग करते रहे हैं लेकिन बीते 7 अगस्त के ट्वीट के साथ ही एलन पर आरोप लगा है कि एलन इसके जरिये निवेशकों को बेवकूफ बना कर अपने शेयरों के जरिये ज्यादा मुनाफ़ा कमाना चाहते थे।
फिलहाल एलन पर इसे लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। टेस्ला की तरफ से जारी बयान में ये साफ तौर पर कहा गया है कि सुरक्षा और विनिमय आयोग के पास ये अधिकार नहीं है कि वो एलन पर एक आपराधिक मुकदमा चला सके।
जब तक इस पूरे मामले का कानूनी तौर कोई हल नहीं निकाल आता है एलन ‘टेस्ला’ के सीईओ बने रहेंगे।