सियोल, 5 जुलाई (आईएएनएस)| एलजी इलेक्ट्रॉनिक इंक ने शुक्रवार को कहा कि दूसरी तिमाही के परिचालन लाभ में बीते साल के मुकाबले 15.4 फीसदी की गिरावट आई है। ऐसा इसके स्मार्टफोन व्यापार के मंद होने की वजह से है।
दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता ने कहा कि अप्रैल से जून अवधि के दौरान इसका परिचालन लाभ 652.2 अरब वॉन (55.7 करोड़ डॉलर) दर्ज किए जाने की उम्मीद है, जो करीब 774 अरब वॉन के औसत बाजार की उम्मीद से काफी कम है।
समाचार एजेंसी योनहप की रपट के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि बिक्री के दूसरी तिमाही में 156 खरब वॉन होने की उम्मीद है। इसमें बीते साल के मुकाबले 4.1 फीसदी की वृद्धि है।
कंपनी ने हर विभाग का विस्तृत विवरण नहीं प्रदान किया। कंपनी ने कहा कि वह आय की रिपोर्ट इस महीने के अंत में जारी करेगी।
विश्लेषकों ने मोबाइल व्यापार में मंदी को उम्मीद से बदतर के लिए जिम्मेदार ठहराया है।