Mon. Jan 13th, 2025

    आस्ट्रेलियाई टीम के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच ने ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लेकर कहा है कि उनके जैसे तीन थ्रीडी खिलाड़ी जल्द ही राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे। मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से अक्टूबर में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान खेल से ब्रेक लिया था।

    उन्होंने हाल में भारत दौरे के लिए खुद को उपलब्ध बताया था। लेकिन भारत दौरे के लिए मैक्सवेल को आस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है और उनकी जगह मार्नस लाबुशाने को चुना गया है।

    क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने फिंच के हवाले से कहा, “निश्चित तौर पर वह (मैक्सवेल) निराश होंगे। टीम से बाहर रहने वाले हर खिलाड़ी का निराश होना लाजमी है। उन्होंने हालांकि पिछले कुछ समय में वनडे में रन नहीं बनाए हैं।”

    उन्होंने कहा, “वह वापसी करेंगे। इसमें कोई शक नहीं है। वह थ्रीडी खिलाड़ी है, जिसका काफी असर पड़ सकता है। वह जल्दी ही रन बनाकर टीम में वापसी करेंगे।”

    मैक्सवेल ने पिछली 10 वनडे पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। वहीं दूसरी तरफ, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श और नाथन लियोन को भी भारत दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली है।

    फिंच ने कहा कि इन सबके बावजूद किसी भी खिलाड़ी के लिए राष्ट्रीय टीम के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं।

    कप्तान ने कहा, “वह (लियोन) भी खेल का हिस्सा हो सकते हैं। हमने देखा है कि विश्व कप में जब उन्हें मौका मिला था तो उन्होंने किस तरह का प्रदर्शन किया था।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *