Thu. Jan 23rd, 2025
    'कसौटी ज़िन्दगी के' की एरिका फर्नांडिस ने बुलाया हिना खान को शो ऑफ, जानिए कोमोलिका का जवाब

    टीवी शो ‘कसौटी ज़िन्दगी के’ स्टार्स हिना खान और एरिका फर्नांडिस भले ही शो में एक-दूसरे की कट्टर दुश्मन हो लेकिन असल ज़िन्दगी में दोनों बहुत अच्छी दोस्त हैं।

    हिना खान जो फिटनेस फ्रीक हैं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट की तस्वीर साझा की। अभिनेत्री जल्द कांन्स जाने वाली हैं, उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन दिया-“वो आखिरी दर्दनाक रेप। और उसके बाद मेरे चेहरे पर संतुष्टि। वो लड़की बनो जिसने वह जाने का फैसला किया।”

    hina khan

    जैसी हिना का वो तस्वीर डाली, एरिका ने टिपण्णी की-“शो ऑफ (दिखावा)।” हिना के फैंस गुस्सा हो गए और उससे पहले चीज़ें और बिगड़ जाए, हिना ने मजेदार तरीके में जवाब दिया जिससे दोनों के बीच क्यूट सी नोक-झोंक शुरू हो गयी। दोनों की बातें वास्तव में देखने लायक थी और जैसे दोनों एक-दूसरे को चिढ़ा रही थी। हिना ने अपने एक फैन का भी जवाब देते हुए लिखा कि एरिका ने मजाक की नीयत से लिखा था और दोनों केवल एक-दूसरे को चिढ़ा रही थी।

    hina

    erica

    हिना और एरिका अपने शो के बाकि सह-कलाकार पूजा बनर्जी और शुभावी चौकसी के साथ पूल मस्ती भी करने गए थे और फिर शाम में डिनर। तब भी सभी अभिनेत्रियों ने जमकर मस्ती की। हाल ही में साझा गया की तस्वीरो में, तीनो- हिना, एरिका और पूजा बिकिनी पहन कर स्विमिंग करती नज़र आई थी।
    जब एरिका ने स्विमिंग की ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी तो हिना उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाई थी।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *