Thu. Dec 19th, 2024
    एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान हुए एक-दूसरे की आँखों में फना, देखिये तस्वीर

    कसौटी ज़िन्दगी के‘ शीर्ष शो में से एक रहा है और मिस्टर बजाज के प्रवेश के बाद मनोरंजक कहानी दर्शकों को स्क्रीन की तरफ झुका रही है। और अब, फैंस सुपर उत्साहित हैं क्योंकि नई मनोरंजक कहानी स्विट्जरलैंड में सामने आएगी। हाँ, पूरी टीम स्विज़रलैंड पहुँच गयी है और सोशल मीडिया पर तस्वीरो और वीडियो के जरिये फैंस को चिढ़ा रही है।

    एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) ने अपने इंस्टाग्राम पर पार्थ समथान (Parth Samthaan) के साथ खुद की एक क्यूट सी तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की आँखों में आँखें डालते नज़र आ रहे हैं और इससे पहले की फैंस समझे ये एक रोमांटिक तस्वीर है, शो की प्रेरणा आका एरिका ने स्पष्ट करते हुए लिखा-‘द स्टेयर गेम।’

    erica-parth

    दोनों की जोड़ी को दर्शक अनुराग और प्रेरणा के रूप में बहुत प्यार देते हैं। दोनों पहले दिन से ही एक-दूसरे के साथ बहुत सहज रहे हैं और इसलिए दोनों की डेटिंग की खबरें मीडिया में जोर पकड़ने लगी थी। जबकि दोनों ने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया लेकिन सेट के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया-“दोनों साथ आते हैं और साथ जाते हैं। दोनों एक-दुसरे को काफी पसंद करते हैं। पार्थ अक्सर एरिका के मेक-अप रूम में समय बिताते हैं और शॉट्स के बीच में भी दोनों साथ रहने का मौका ढून्ढ ही लेते हैं। दोनों साथ घुमते हैं और हाल ही में पार्थ के जन्मदिन के लिए मसूरी भी गए थे।”

    kzk team

    शो की बात करें तो फ़िलहाल मिस्टर बजाज ने अनुराग और प्रेरणा की बर्बादी का काम शुरू कर दिया है। आगामी ट्रैक में दिखाया जाएगा कि कैसे अनुराग को रोनित के हत्या मामले के चलते जेल में डाल दिया जाएगा और मोहिनी जो प्रेरणा से नफरत करती हैं, वह अपने बेटे को बचाने के लिए प्रेरणा से भींख मांगती दिखाई देंगी।

    ये भी पढ़े: टीवी इंडस्ट्री की ये सात जोड़ियाँ असल ज़िन्दगी में भी कर रही हैं डेट

    स्विट्ज़रलैंड ट्रैक की बात करें तो, बजाज और प्रेरणा की शादी हो जाएगी और दोनों हनीमून के लिए स्विट्ज़रलैंड जायेंगे। अनुराग उनकी ज़िन्दगी तबाह करने के लिए उनका पीछा करेगा। प्रेरणा अनुराग और उसकी कंपनी को बचाने के लिए बजाज से शादी करेगी।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *