Mon. Dec 23rd, 2024
    नरेंद्र मोदी

    नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)| ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके ‘रॉ विज्डम’ (कच्चे ज्ञान) वाली टिप्पणी को लेकर खूब ट्रोल किया जा रहा है।

    प्रधानमंत्री मोदी ने एक साक्षात्कार में कहा था कि उन्होंने वायुसेना को 26 फरवरी के दिन खराब मौसम में बालाकोट पर एयर स्ट्राइक करने को कहा था, क्योंकि उनके ‘रॉ विज्डम’ के अनुसार बादलों की वजह से हमला के वक्त भारतीय लड़ाकू विमानों को पाकिस्तानी रडार से बचने में मदद मिलेगी।

    कई फिल्मी हस्तियों और राजनेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट से प्रधानमंत्री की टिप्पणी का मजाक उड़ाया और अत्यधिक हास्यपूर्ण मीम्स पोस्ट किए।

    न्यूज नेशन को दिए एक साक्षात्कार में शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, “विशेषज्ञ खराब मौसम के चलते एयर स्ट्राइक के विषय पर पुन: विचार कर रहे थे, लेकिन मैंने कहा कि बहुत सारे बादलों और बारिश की वजह से हमें इसका लाभ मिल सकता है। शायद हम रिडार से बच जाएं। यह मेरा ‘रॉ विज्डम’ था। मैंने कहा, यह फायदेमंद हो सकता है। अंत में मैंने कहा कि बादल से छिपने में मदद मिलेगी, आप जाएं।”

    प्रधानमंत्री के वीडियो को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और गुजरात भाजपा के ट्विटर पेजों पर पोस्ट किया गया, लेकिन बाद में इसे हटा दिया गया।

    इस टिप्पणी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रोल की बाढ़ आ गई। इस पर कई मीम्स बनने लगे।

    राजनेताओं, मशहूर हस्तियों और आम नागरिकों ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास, क्षोभ और यहां तक कि गुस्से को व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

    संगीतकार और गायक विशाल ददलानी ने कहा, “नरेंद्र मोदीजी, एक नागरिक की तरफ से एक सलाह, विज्ञान सच्चा है। बोलने से पहले किसी जानकार व्यक्ति से सलाह लिया करें, ताकि आप दुनिया की नजर में भारत को शर्मिदा ना करें।”

    माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। मोदीजी का इस तरह का गैरजिम्मेदाराना बयान बेहद नुकसानदेह है। ऐसा व्यक्ति भारत का प्रधानमंत्री बना नहीं रह सकता।”

    जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुजरात भाजपा की पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए कटाक्ष किया, “ऐसा लग रहा है कि ट्वीट बादलों में खो गया। किस्मत से मदद के लिए स्क्रीनशॉट तैर रहे हैं।”

    स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी मजा लेते हुए ट्वीट किया, “वह (मोदी जी) यह कहने से सिर्फ एक कदम दूर हैं कि मैं ही पायलट था।”

    आम लोगों ने भी प्रधानमंत्री की टिप्पणी का मजाक उड़ाया।

    हिंदी फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ के मशहूर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा डायलॉग ‘हाउ इज द जोश?’ का भी सोशल मीडिया यूजर्स ने सहारा लिया और मीम बनाया। उन्होंने लिखा, ‘हाउ इज द पीएम?’ ‘हाई सर!’

    एक अन्य ने लिखा, “मोदी.. इसरो को सूर्य पर अंतरिक्ष यान रात को भेजने के लिए कहेंगे, क्योंकि उस समय वह ठंडा रहता है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *