देश और विदेश में सफर करने वालों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है। आप इस बंपर डिस्काउंट सेल के तहत मात्र 99 रुपए में एयर एशिया की उड़ानों का मजा ले सकते हैं। इस बंपर डिस्काउंट की आखिरी तारीख 19 नवंबर तक है। आज रात 9 बजकर 30 मिनट से इस डिस्काउंट की शुरूआत की जा रही है।
इस टिकट से आप मई 2018 से जनवरी 2019 के बीच आसानी से यात्रा कर सकते हैं। आप को जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप मोबाइल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक से टिकट बुक कराते हैं तो कंपनी 1000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। आप को बता दें कि एयर एशिया ने मोबाइल वॉलेट मोबिक्विक के साथ टाइअप किया है।
गौरतलब है कि मात्र 99 रुपए बेस फेयर पर एयर एशिया की घरेलू उड़ानों का मजा लिया जा सकता है। जबकि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए 444 रुपया बेस फेयर निर्धारित किया गया है। एयर एशिया के एमडी अमर अबरोला का कहना है कि कोलकाता से मलेशिया के जोहर बाहरू तक के यात्रियों के लिए बेस फेयर जीरो रखा गया है।
यानि कोलकाता से मलेशिया तक की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए केवल टैक्स देना होगा। एयर एशिया के इस बेस फेयर में एयरपोर्ट फीस, फ्यूल सरचार्ज, टैक्स तथा कुछ अन्य चार्जेज आदि शामिल होंगे। एयर एशिया प्रमोशन आॅफर के तहत यह बंपर डिस्काउंट दे रही है।
मात्र 99 रुपए बेस फेयर पर उठाएं घरेलू उड़ानों का लुत्फ
एयर एशिया के इस बंपर आॅफर के तहत आप नई दिल्ली, भुवनेश्वर, कोच्चि, बेंगलुरु, गोवा, कोलकाता, हैदराबाद, रांची सहित कुछ अन्य शहरों की हवाई यात्रा कर सकते हैं।
मात्र 444 रुपए बेस फेयर पर ये इंटरनेशनल रूट शामिल
दिल्ली, जयपुर, तिरुचिरापल्ली, भुवनेश्वर, कोच्चि से कुआलालम्पुर तक।
कोलकात और मुंबई से बाली तक।
जयपुर, चेन्नई, कोच्चि, कोलकाता, बेंगुलुरू से बैंकॉक तक।