Tue. Jan 21st, 2025
    air asia

    नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)| बजट एयरलाइन एयरएशिया 2019 की पहली तिमाही में दुनिया के शीर्ष पांच सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जानेवाले एयरलाइन एप्स में एक था। मोबाइल एप इंटेलिजेंस फर्म सेंसर टॉवर की नई रिपोर्ट में यह जानकारी मिली है।

    रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 की पहली तिमाही में सबसे अधिक डाउनलोड किए गए एयरलाइन एप आयरलैंड की किफायती एयरलाइन रायनएयर का रहा, जिसके 24 लाख से अधिक इंस्टाल किए गए, जिसमें साल 2018 की पहली तिमाही की तुलना में 10 फीसदी की वृद्धि रही।

    अमेरिकन एयरलाइन पिछले साल दुनिया की दूसरी सबसे अधिक इंस्टाल किया गया एयरलाइन एप रहा, जिसके 1.8 लाख से अधिक इंस्टाल किए गए, जिसमें 2018 की पहली तिमाही की तुलना में 30 फीसदी की वृद्धि हुई।

    सेंसर टॉवर के मोबाइल इंसाइट्स एनालिस्ट जुलिया चान ने एक ब्लॉग में सोमवार को लिखा कि यूनाइटेड एयरलाइंस, साउथवेस्ट और एयर एशिया दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले एयरलाइन एप में शामिल रहे।

    गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड के मामले में रायन एयर के बाद दूसरे नंबर पर एयर एशिया रही। इसमें 9वें स्थान पर इंडिगो रही, जो साल की पहली तिमाही में गूगल प्ले स्टोर की शीर्ष 10 डाउनलोडेट एप्स में एक रहा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *