एयर इंडिया इस समय संकट के समय से गुजर रही है। कंपनी पर अरबों रूपए का कर्ज है, कंपनी के शेयर बुरी तरह से नीचे गिर गए हैं, कंपनी के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है।
इस पर अब एयर इंडिया के अधिकारीयों नें कहा है कि वे जल्द ही कर्मचारियों को वेतन भुगतान करेंगे। कल शुक्रवार को कंपनी की ओर से आये नोटिस में कहा गया कि 13 अगस्त से शुरू होने वाले सप्ताह में कंपनी सभी की सैलरी चुका देगी।
अपने कर्मचारियों को वेतन ना दे पाने पर शर्मिंदगी जाहिर करते हुए एयर इंडिया नें कहा, “जुलाई 2018 में लोगों को वेतन ना दिए जाने पर हमें बेहद खेद है, लेकिन कंपनी इस समय ऐसे दौर से गुजर रही है, जो मैनेजमेंट के काबू में भी नहीं है। इसके बावजूद हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं, जिससे आने वाले सप्ताह में लोगों के वेतन उन्हें दिए जा सके।”
आपको बता दें इस समय लगभग 11,000 लोग एयर इंडिया के लिए काम कर रहे हैं। इस साल मार्च से ही लगातार लोगों के वेतन भुगतान में विलम्ब हो रहा है।
आम तौर पर कंपनी हर महीने की 30 या 31 तारीख को सैलरी दे देती है, लेकिन इस महीने 2 सप्ताह से ज्यादा का विलम्ब पहले ही हो चुका है।
सरकार कर रही है पूरी कोशिश
एयर इंडिया को उबारने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से कोशिश कर रही है।
हाल ही में विमानन मंत्री जयंत सिन्हा नें लोक सभा में कहा था कि कंपनी कर्मचारियों के वेतन नहीं चुका पायी है, लेकिन कंपनी ऐसा जल्द ही कर देगी।
इसके अलावा सरकार यह भी कोशिश कर रही है कि एयर इंडिया को कुछ आर्थिक सहायता दी जा सके।
खबर है कि सरकार लगभग 980 करोड़ रूपए से एयर इंडिया की सहायता करने पर विचार कर रही है।