पाकिस्तान के विदेश मन्त्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि “भारत के लिए हवाई क्षेत्र खोलने का निर्णय पीएम इमरान खान इस कदम के हर पहलू को देखने और विचार करने के बाद लेंगे।” पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान भारत के लिए हवाई क्षेत्र को बंद करने की योजना बना रहा है।
उन्होंने कहा कि “इस कदम के हर पहलु को देखने और विचार के बाद ही विमर्श के साथ इस निर्णय को लिया जायेगा। प्रधानमन्त्री इमरान खान इस पर आखिरी फैसला लेंगे।” जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।
हाल ही में तकनीकी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि “सरकार भारत के लिए हवाई क्षेत्र पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने पर विचार कर रही है।” बालाकोट हवाई हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था। इसके पांच महीने बाद पाक ने अपने हवाई क्षेत्र को खोला था।
पाक के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को कराची के तीन अहम एयरस्पेस को 28 से 31 अगस्त तक बंद करने का ऐलान किया था और इसका मकसद बलोचिस्तान से मिसाइल को दागना हो सकता है।
मंत्री फवाद चौधरी ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि “प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के लिए विमानन क्षेत्र पर पूर्ण पाबंदी लगाने पर विचार कर रहे हैं। पाकिस्तान की कैबिनेट ने मंगलवार को भारत को उड़ान के लिए देश के विमानन क्षेत्र तथा अफगानिस्तान के साथ व्यापार के लिए सरजमी के इस्तेमाल करने से रोकने के विचार पर चर्चा की थी।”