एयरटेल ने अब अपने प्लान की सूची में एक नया प्लान और जोड़ लिया है। इस नए प्लान के तहत एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 1.4 जीबी प्रति दिन की दर से डाटा उपलब्ध करा रहा है। वहीं इस प्लान की वैधता एयरटेल ने 75 दिन रखी है। एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए इस प्लान की कीमत 419 रुपये रखी है।
गौरतलब है कि इससे पहले एयरटेल 399 रुपये और 448 रुपये के दो प्लान बाज़ार में उतार चुका है। ये दोनों ही प्लान 1.4 जीबी प्रति दिन के हिसाब से डाटा दे रहे हैं।
399 रुपये व 448 रुपये के प्लान की ही तरह एयरटेल का यह प्लान भी अपने प्रीपेड ग्राहकों को 1.4 जीबी प्रति दिन की दर से डाटा, 100 एसएमएस रोजाना व बिना किसी भी दैनिक या सप्ताहित लिमिट के अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।
मालूम हो कि इसके पहले आए 399 रुपये के प्लान में वैकल्पिक रूप से 70 या 84 दिन की वैधता और 448 रुपये के प्लान के साथ 82 दिन की वैधता मिल रही है।
एयरटेल ने अधिक वैधता के लिए अपने और भी प्लान बाज़ार में उतार रखे हैं, इसी क्रम में 509 रुपये के प्लान के साथ 90 दिन की वैधता भी दे रहा है।