Sat. Jan 11th, 2025
    एयरटेल 4G

    वर्तमान समय में भारतीय टेलिकॉम बाज़ार में अत्यधिक प्रतिस्पर्धा चल रही है एवं इसके चलते एयरटेल लगातार नए प्लान लांच कर रहा है। इसके साथ ही यह कुछ पुराने प्लानों में भी संशोधन कर रहा है। इसके सबसे बड़े प्रतिस्पर्धी रिलायंस जिओ और वोडाफोन आईडिया हैं। इनसे बेहतर होने के लिए यह लगातार बेहतर प्लान बाज़ार में लांच कर रहा है।

    इसी के अंतर्गत एयरटेल ने हाल ही में अपने डाटा ग्राहकों के लिए विशेष डाटा प्लानों की एक सूचि तैयार की है जिसमे इसने अपने द्वारा प्रदान किये गए सबसे बेहतर डाटा प्लानों के बारे में बताया है। एयरटेल ने इन प्लानों को बेस्ट सेल्लिंग अनलिमिटेड प्लान नाम दिया है। इनका मूल्य 199 रूपए से शुरू होकर 509 रुपयों तक जाता है। आइये इन प्लानों के  बारे में जानते हैं :

    ₹199 का अनलिमिटेड प्लान :

    एयरटेल द्वारा प्रदान किये जा रहे इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को कुल 28 दिनों की वैद्यता मिलती है जिसमे ग्राहकों को असीमित लोकल, नेशनल और रोमिंग कालिंग की सुविधा भी मिलती है। इन सुविधाओं के साथ ही ग्राहकों को प्रतिदिन 100 लोकल और नेशनल एसएमएस करने की सुविधा मिलती है।

    एसएमएस और कालिंग के साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को इस प्लान में इन्टरनेट डाटा सुविधा भी मिलती है जिसके अंतर्गत ग्राहकों को 28 दिन की वैद्यता के साथ कुल 1.5 GB दैनिक डाटा मिलता है।

    ₹399 का अनलिमिटेड प्लान : 

    इस प्लान के अंतर्गत भी ग्राहकों को इन्टरनेट की सुविधाओं के साथ साथ असीमित कालिंग और दैनिक एसएमएस की भी सुविधा मिलती है। यदि इससे मिलने वाले वौइस् बेनेफिट्स की बात करें तो इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को पूरी वैद्यता अवधि के लिए असीमित लोकल, नेशनल और रोमिंग आउटगोइंग कालिंग की सुविधा मिलती है।

    इसके साथ ही यदि एसएमएस की बात करें तो ग्राहकों को इस प्लान के अंतर्गत रोज़ 100 मुफ्त एसएमएस करने की सुविधा प्रदान की जायेगी। इसके साथ ही ग्राहकों को 84 दिनों की कुल वैद्यता में दैनिक रूप से कुल 1 जीबी 4G डाटा मिलेगा।

    ₹448 का अनलिमिटेड प्लान :

    एयरटेल द्वारा प्रदान किये जा रहे इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को कुल 82 दिनों की वैद्यता मिलती है जिसमे ग्राहकों को असीमित लोकल, नेशनल और रोमिंग कालिंग की सुविधा भी मिलती है। कालिंग के साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को इस प्लान में इन्टरनेट डाटा सुविधा भी मिलती है जिसके अंतर्गत ग्राहकों को 82 दिन की वैद्यता के साथ कुल 1.5 GB दैनिक डाटा मिलता है।

    ₹509 का अनलिमिटेड प्लान :

    इस प्लान के अंतर्गत भी ग्राहकों को इन्टरनेट की सुविधाओं के साथ साथ असीमित कालिंग की सुविधा मिलती है। यदि इससे मिलने वाले वौइस् बेनेफिट्स की बात करें तो इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को पूरी वैद्यता अवधि के लिए असीमित लोकल, नेशनल और रोमिंग आउटगोइंग कालिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही ग्राहकों को 90 दिनों की कुल वैद्यता में दैनिक रूप से कुल 1.4 जीबी 4G डाटा मिलेगा।

    ये सभी प्लान एयरटेल की बेस्ट सूचि में शामिल हैं। अतः जो ग्राहक ज़्यादा डाटा की मांग करते हैं, उनके लिए ये प्लान उचित होंगे। जैसा की एयरटेल ने इन्हे अनलिमिटेड प्लान नाम दिया है तो इन प्लानों के अंतर्गत दुसरे प्लानों की तुलना में सबसे ज़्यादा लाभ मिलते हैं।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *