Sun. Jan 19th, 2025
    एयरटेल प्लान

    वर्तमान समय में टेलिकॉम कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गयी है। ये कंपनियां नए नए प्लान्स ला रही हैं एवं इनके साथ ही पुराने प्लान्स से ग्राहकों को मिलने वाले लाभ भी बढ़ा रही है। ये ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए नए एवं सस्ते प्लान लेकर आ रहे हैं। हाल ही में एयरटेल ने अपना 448 रूपए मूल्य वाले प्लान में संशोधन किया है।

    क्या बदला 448 रूपए के प्लान में :

    हाल ही में संशोधित 448 रूपए मूल्य वाले इस प्लान में अब ग्राहकों को दैनिक प्रयोग के लिए 1.5 GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा। इसके साथ ही ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल एवं राष्ट्रीय कालिंग की सुविधा पहले ही मिलती थी। अब प्लान में बस डाटा की मात्र बढ़ी है।

    इस प्लान की वैलिडिटी 82 दिन की होती है जिसमे रोज़ आपको अब 1.5 GB डाटा मिलेगा। 82 दिनों में आपको कुल 123 GB डाटा मिलेगा। यह पैक उपयोगकर्ताओं को प्रतिदिन 100 से भी अधिक मुफ्त एसएमएस भेजने की अनुमति देता है। इसके साथ ही यह ग्राहकों को एयरटेल के सभी ऑनलाइन ऐप जैसे Airtel TV, Wynk Music, आदि की सुविधा देता है।

    वोडाफ़ोन का 448 रूपए का प्लान :

    वोडाफोन प्लान

    इसी प्लान की तुलना में वोडाफ़ोन भी ग्राहकों को इस तरह का ही प्लान प्रदान करता है। इस प्लान की कीमत 458 रूपए है जिसे वोडाफ़ोन द्वारा सुपर प्लान 458 कहा जाता है। इसके तहत वोडाफोन ग्राहकों को नियमित 1.4 GB डाटा देता है एवं अनलिमिटेड लोकल, STD एवं रोमिंग कॉल करने की सुविधा देता है। इसके साथ ही ग्राहकों को नियमित 100 फ्री एसएमएस करने की भी सुविधा देता है। यह प्लान 84 दिनों की वैद्यता के साथ आता है।

    इसके साथ ही वोदफोने के प्लान में यह भी फरक है की ग्राहक एक दिन में केवल 250 एवं हफ्ते में केवल 1000 फ्री कॉल कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त, वोडाफोन अपने उपयोगकर्ताओं को अपने वोडाफोन प्ले ऐप के माध्यम से लाइव टीवी, फिल्में, संगीत और बहुत कुछ मुफ्त प्रदान कर रहा है।

    जिओ का 449 रूपए का प्लान :

    जिओ प्लान

    वोडाफ़ोन एवं एयरटेल की ही प्रतिस्पर्धा में जिओ का भी एक प्लान है जिसका शुल्क 449 रूपए है। जिओ 449 रुपयों में अपने ग्राहकों को नियमित 1.5 GB डाटा के साथ अनलिमिटेड लोकल एवं STD कालिंग एवं रोज़ 100 फ्री एसएमएस भेजने की सुविधा प्रदान करता है।

    इस प्लान की वैद्यता 91 दिन है। यह वोडाफोन एवं एयरटेल दोनों से ज्यादा है। इस प्लान के साथ ही ग्राहकों को जिओ की विभिन्न एप्स जैसे जिओ टीवी, जिओ म्यूजिक आदि मुफ्त मिलती है।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *