भारत के टेलीकॉम बाज़ार में अपने बुरे दिन देख रही भारती एयरटेल ने अब अपने प्लानों में कुछ तब्दीली करने का मन बनाया है। एयरटेल ने जियो के 398 रुपये और वोडाफोन के 399 रुपये के प्लान को चुनौती पेश करते हुए 398 रुपये का प्लान बाज़ार में उतारा है।
एयरटेल के 398 रुपये के इस प्लान के साथ एयरटेल के प्रीपेड ग्राहक को अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉलिंग व रोजाना 100 एसएमएस भी मिल रहे हैं। इसी के साथ इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिल रहा है। 70 दिन की वैधता के हिसाब से इस प्लान में ग्राहकों को कुल 105 जीबी डाटा मिलेगा।
एयरटेल ने घोषणा की है की यह 398 रुपये का प्लान पूरे भारत में उपलब्ध है।
इसके पहले एयरटेल ने 399 रुपये का प्लान उपलब्ध कराया था, जिसके सभी लाभ 398 रुपये प्लान के जैसे ही थे, लेकिन इस प्लान की वैधता 84 दिनों की थी, लेकिन एयरटेल का यह प्लान चुनिन्दा ग्राहकों के लिए ही था।
वहीं जियो के 398 रुपये के प्लान की तुलना एयरटेल के 398 रुपये के प्लान से करने पर डाटा के मामले में एयरटेल पिछड़ रहा है।
जियो अपने प्लान के साथ रोजाना 2जीबी डाटा डाटा दे रहा है, जबकि बाकी फायदे एयरटेल के 398 रुपये के प्लान जैसे ही हैं।
वोडाफोन के प्लान में समान वैधता के साथ रोजाना 1.4 जीबी डाटा दिया जा रहा है, इसी के साथ वोडाफोन वॉइस कॉलिंग में रोजाना 250 मिनट व हफ्ते में 1,000 मिनट की लिमिट भी रख रहा है।