Thu. Jan 9th, 2025
    एयरटेल 4 जी 349, 549 प्लान

    भारती एयरटेल ने हाल ही में अपने 349 रूपए और 549 रूपए डेटा प्लान में बड़ा बदलाव कर ग्राहकों को अतिरिक्त डेटा देने की बात कही है। इस बदलाव के बाद आपको 349 रूपए के प्लान में 28 दिनों के लिए रोजाना 2 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा 549 रूपए के प्लान में आपको रोजाना 28 दिनों के लिए 3 जीबी 4जी डेटा मिलेगा।

    एयरटेल ने ये नए बदलाव हाल ही में बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्था को देखते हुए किया है। जिओ के रोजाना के 1 जीबी और 2 जीबी डेटा प्लान की तुलना में एयरटेल ने भी अपना नया दांव खेला है।

    एयरटेल डेटा प्लान

    आइये जानते हैं एयरटेल के सभी डेटा प्लान्स के बारे में:

    एयरटेल 349 रूपए प्लान

    आपको बता दें कि इससे पहले एयरटेल के 349 रूपए वाले प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए रोजाना 1.5 जीबी 4 जी डेटा मिलता था। इसके साथ ही मुफ्त कालिंग और मेसेज भी मिलते थे। इसमें बदलाव कर कंपनी ने अब 1.5 जीबी डेटा को 2 जीबी कर दिया है। वहीँ वैधता और प्लान की कीमत अभी भी वही है।

    एयरटेल 549 रूपए प्लान

    यदि 549 रूपए के प्लान की बात करें तो इससे पहले ग्राहकों को इस प्लान में 28 दिनों के लिए रोजाना 2.5 जीबी 4जी डेटा दिया जाता था। कंपनी ने अब इसे बढ़ाकर 3 जीबी कर दिया है। इसका मतलब 549 रूपए में आपको कुल 84 जीबी डेटा मिल सकता है। इस प्लान में फ्री कालिंग और मेसेज सुविधा भी उपलब्ध है।

    एयरटेल 448 रूपए प्लान

    एयरटेल ने लम्बी वैधता के लिए 448 रूपए वाले प्लान में कुछ बदलाव किये हैं। नए नियम के बाद ग्राहकों को 448 रूपए में 70 दिनों के लिए 70 जीबी 4जी डेटा दिया जाएगा। इसके साथ ही असीमित कालिंग और मैसेज सुविधा भी दी जा रही है। इस प्लान में हालाँकि रोजाना डेटा इस्तेमाल की सीमा 1 जीबी ही है।

    वर्तमान में एयरटेल के प्रीपेड ग्राहकों के लिए 199, 349, 448, 549 और 799 रूपए के प्लान उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि 349 रूपए के प्लान और 549 रूपए वाले प्लान में एयरटेल ने पिछले महीने ही बदलाव किये थे। इससे पहले दोनों प्लान में ग्राहकों को रोजाना क्रमश 1 जीबी डेटा और 2 जीबी डेटा 28 दिनों के लिए मिलता था।

    हालाँकि कंपनी ने बाकी के प्लान में अभी कोई बदलाव किया है। कंपनी द्वारा हाल ही में रिलीज़ किया गए 199 रूपए के प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए रोजाना 1 जीबी 4जी डेटा के साथ मुफ्त कालिंग और मेसेज मिलते हैं। वहीँ 448 रूपए के प्लान में 70 दिनों के लिए 70 जीबी 4जी डेटा उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें रोजाना की लिमिट 1 जीबी रहेगी।

    आपको बता दें इसके अलावा एयरटेल ने 157 रूपए का एक नया प्लान भी निकाला है। इस नए प्लान के जरिये ग्राहकों को 27 दिनों के लिए कुल 3 जीबी 4 जी डेटा दिया जाएगा। इस प्लान की खासियत यह है कि इसपर रोजाना की कोई लिमिट नहीं है। इसे आप एक दिन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    एयरटेल के ये नए प्लान के लिए आप सीधे एयरटेल की वेबसाइट पर जाकर रिचार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आप माय एयरटेल एप के जरिये भी अपना रिचार्ज कर सकते हैं

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।