एयरटेल नें आज 289 रुपए का नया प्रीपेड प्लान निकाला है, जिसके तहत ग्राहकों को 1 जीबी 4जी डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वोइस कॉल की सुविधा मिलेगी। यह प्लान 48 दिनों के लिए वैध है।
आपको बता दें कि इन्हीं सुविधाओं और इसी कीमत में आईडिया का भी एक रिचार्ज प्लान है, जो 295 रुपए का है जिसमें ग्राहकों को 5 जीबी डेटा मिल रहा है। इस प्लान की वैधता हालाँकि सिर्फ 42 दिनों के लिए है। इसमें भी आपको कॉल मुफ्त मिलते हैं।
आईडिया नें हालाँकि कॉल पर सीमा निश्चित की है, जिसके जरिये ग्राहक हर रोज सिर्फ 250 मिनट ही कॉल कर सकते हैं और सप्ताह में 1000 मिनट तक कॉल कर सकते हैं।
इसके अलावा इसी कीमत में एयरटेल का अन्य प्लान है, जिसे आप 299 रुपए में पा सकते हैं। इस रिचार्ज में आपको 42 दिनों के लिए रोजाना 1.4 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वोइस कॉल और रोज के 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की वैधता हालाँकि सिर्फ 42 दिनों की है।
यदि हम एयरटेल के 289 रुपए और 299 रुपए की तुलना करें तो 289 रुपए में यह ख़ास बात है कि यह पुरे देश में उपलब्ध है, जानकी अन्य प्लान सिर्फ कुछ ही सर्किल में उपलब्ध है।
रिलायंस जिओ का भी 299 रुपए में एक प्लान उपलब्ध है। इसमें हालाँकि ग्राहकों को काफी ज्यादा डेटा मिल रहा है।
जिओ के इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 3 जीबी 4जी डेटा मिल रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कालिंग और रोज के 100 एसएमएस भी साथ में उपलब्ध हैं।