एयरटेल देश के टेलीकॉम सेक्टर में चल रहे टैरिफ वार में ढील को देखते हुए अपने एक प्लान में बदलाव किया है। इसके तहत एयरटेल अपने 99 रुपये के प्लान को 119 रुपये के प्लान से बदल दिया है।
इसका मतलब है कि 99 रुपये के प्लान में मिलने वाले फायदे अब ग्राहक को 119 रुपये के प्लान में मिलेंगे। मालूम हो कि एयरटेल ने सिर्फ कीमतों में बदलाव किया है।
इस प्लान के तहत ग्राहक को पहले की ही तरह 2जीबी 4G डाटा मिलेगा, इसके साथ एयरटेल के इस प्लान में ग्राहक के अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।
इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जिसके लिए एयरटेल ने 300 एसएमएस की भी सुविधा दे राखी है।
इस प्लान के तहत ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्लान कुछ चुनिन्दा ग्राहकों के लिए ही इतने फायदे उपलब्ध करता है। आम ग्राहक के लिए इस प्लान के तहत 1जीबी डाटा व अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ ही 300 एसएमएस का पैक है। एयरटेल ने इस तरह से अपने प्लान कि वैधता को घटा कर 14 दिन कर दिया है।
एयरटेल ने अपने 129 रुपये के प्लान को बाज़ार से हटा दिया है। इस प्लान के तहत एयरटेल 1जीबी व अनलिमिटेड कॉलिंग का प्लान 28 दिनों के लिए पेश किया था।