गतवर्ष अक्टूबर माह में एयरटेल और वोडाफोन ने अपने प्लान में से टॉकटाइम रिचार्ज को पूर्ण तरीके से हटा दिया था लेकिन हाल ही में एयरटेल द्वारा 100 रूपए और 500 रूपए के टॉकटाइम प्लानों को दुबारा शुरू कर दिया गया है।
क्यों बंद किये थे टॉक टाइम प्लान :
टॉक टाइम रिचार्ज को पिछले वर्ष अक्टूबर में कर दिया था ऐसा एयरटेल ने काम होती आय प्रति ग्राहक के चलते किया था। क्योंकि लोगों ने बड़ी वैद्यता का रिचार्ज करा रखा था और केवल इनकमिंग सेवाओं का लाभ उठा रहे थे। जिससे एयरटेल की औसत आय प्रति ग्राहक जिओ की तुलना में गिर रही थी।
इसके चलते एयरटेल ने टॉकटाइम रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया और तबसे ही न्यूनतम रिचार्ज प्लान लागु कर दिए ताकि औसत आय प्रति ग्राहक में सुधार किया जा सके।
प्लान को दोबारा क्यों करना पड़ा शुरू ?
एयरटेल द्वारा टोकटाइम रिचार्ज को बंद करने पर और न्यूनतम रिचार्ज प्लान लागू करने पर सबसे ज्यादा ठेस ग्रामीण ग्राहकों को पहुंची क्योंकि वे मुख्यतः टॉकटाइम रिचार्ज ही करते हैं। लेकिन ये प्लान एयरटेल द्वारा बंद कर दिए गए जिसके परिणामस्वरूप एयरटेल के ग्राहक कम होने लगे।
इससे एयरटेल का घाटा बढ़ने लगा जिसके चलते एयरटेल को ये प्लान दोबारा शुरू करने पड़े।
100 रूपए एवं 500 रूपए के प्लान के बारे में :
एयरटेल ने दो टॉक टाइम रिचार्ज प्लान फिर से शुरू किए हैं जिन्हें पहले हटा दिया गया था। ये रिचार्ज प्लान 100 रुपये और 500 रुपये के मूल्य के हैं। जहां 100 रुपये का टॉक टाइम रिचार्ज प्लान से ग्राहक को 81.75 रुपयेका टोकटाइम मिलता है और यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।
इसके बाद 500 रुपये के रिचार्ज से ग्राहक को 420.73 रुपये का टॉकटाइम प्राप्त होता है। इस रिचार्ज को करने पर ग्राहक को 28 दिनों की वैधता मिलती है। यह बात उल्लेखनीय है की इन प्लान के साथ किसी प्रकार की डाटा सर्विस नहीं मिलती है।