Tue. May 7th, 2024
एयरटेल 4G

भारतीय टेलिकॉम बाज़ार में हाल पिछले एक वर्ष से बहुत ही ज़ोरदार प्रतिस्पर्धा चल रही है। ऐसे में सभी प्रदाता एक दुसरे से आगे निकलने के लिए या तो नए आकर्षक ऑफर ला रहे हैं या फिर वे अपने पुराने ऑफर्स में संशोधन करके उन्हें और आकर्षक बना रहे हैं। ऐसा करके वे अपने ग्राहकों को जिओ के परवान चढ़ने से बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

इस कारण से वापस लांच किये प्लान :

ऐसे में एयरटेल ने कुछ समय पहले कम आय के चलते कुछ प्रीपेड रिचार्ज प्लान बंद कर दिए थे लेकिन इससे उसे विरोध का सामना करना पड़ा और अपने ग्राहक गंवाने पड़े। इसके चलते एयरटेल ने और घाटे से बचने के लिए वे रिचार्ज प्लान को वापस लाने का फैसला किया। अतः एयरटेल अब बाज़ार में 100 रूपए और 500 रूपए का प्रीपेड प्लान वापस के आया है।

दुबारा लांच किये गए प्लानों के बारे में जानकारी :

एयरटेल द्वारा 100 और 500 रुपयों के प्लान बाज़ार में फिर से लांच किये गए हैं।  एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदान की गयी जानकारी के अनुसार 100 रूपए के प्लान को सब्सक्राइब करने पर ग्राहकों को 81.75 रुपयों का टॉकटाइम मिलेगा और इसकी वैद्यता 28 दिनों की होगी। इसके साथ ही 500 रुपयों का प्लान सब्सक्राइब करने पर ग्राहकों को 420.73 रूपए का टॉकटाइम 28 दिनों की वैद्यता के साथ मिलेगा।

अन्य प्लान के बारे में :

इसके साथ ही एयरटेल ने हाल ही मे एक वार्षिक प्लान भी लांच किया है। कथित तौर पर 365 दिन की वैद्यता वाले इस एयरटेल के प्लान की कीमत 1699 रूपए रखी गयी है। इस एयरटेल के प्लान मिएँ ग्राहकों को अनलिमिटेड कालिंग, इन्टरनेट एवं एसएमएस की सुविधा मिलेगी।

इस प्लान में ग्राहक पूरे साल में अनलिमिटेड कालिंग का फायदा उठा सकते हैं एवं इसके साथ साथ उनको नियमित 1 GB इन्टरनेट की सुविधा भी मिलेगी। इसके अतिरिक्त एयरटेल उपभोक्ताओं को प्रति दिन 100 एसएमएस करने की सुविधा भी दे रहा है।एयरटेल अपने सभी ग्राहकों को इस प्लान पर ये सुविधा देने के साथ साथ वह ग्राहकों को एयरटेल प्रीमियम टीवी सेवा भी मुफ्त दे रहा है जिसके अंतर्गत ग्राहक फ्री में हॉलीवुड एवं बॉलीवुड मूवी देख सकते हैं एवं कुछ चैनल्स पर आने वाले प्रोग्राम भी देख सकते हैं।

इस प्लान को अभी तक केवल हिमाचल प्रदेश सर्किल में लांच कर दिया गया है एवं एयरटेल जल्द ही इसे दुसरे सर्किल में भी लांच करने की योजना बना रहा है। अतः दुसरे सर्किल में लांच होने पर सभी उपभोक्ता पूरे साल के लिए असीमित कालिंग एवं रोज़ 1 GB इन्टरनेट का फायदा केवल 1699 रुपयों में उठा सकेंगे।

By विकास सिंह

विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *