Sun. Jan 19th, 2025
    भारती एयरटेलएयरटेल

    एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए बेहद खास योजना लेकर आया है, जिसके तहत एयरटेल द्वारा हाल ही में लॉंच डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘एयरटेल थैंक्स’ के उपयोग के तहत अपने ग्राहकों को एक साथ तमाम सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवा रहा है।

    इस ऑफर के तहत एयरटेल ग्राहक को बस मासिक रूप से 100 रुपये या उससे अधिक का कोई रीचार्ज व इतनी ही कीमत की किसी मासिक सुविधा को खरीदना होगा। तात्पर्य यह है कि ग्राहक द्वारा एयरटेल को मासिक रूप से कम से कम 100 रुपये के राजस्व की प्राप्ति होनी चाहिए।

    जो ग्राहक इस दायरे में आते हैं, वे सभी इस ऑफर का लाभ उठाने के पात्र हैं। इस ऑफर के तहत ग्राहक को 100 जीबी तक डाटा व 4500 रुपये कीमत तक के वाउचर मिल सकते हैं। इसी के साथ डिजिटल कंटैंट प्लेटफॉर्म नेट्फ़्लिक्स व ज़ी 5 की प्रीमियम सदस्यता व ऑनलाइन शॉपिंग वाउचर भी मिलेंगे।

    उदाहरण के तौर पर इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए फ्लिपकार्ट की ‘बिग बिलियन डे’ सेल के तहत एयरटेल के प्रीपेड ग्राहक एयरटेल थैंक्स प्रोग्राम के तहत स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इसके बाद उन ग्राहकों को बस एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते हुए उसमें 199 रुपये से बड़ा रीचार्ज करवाना होगा।

    इस ऑफर के तहत मिलने वाले कूपन का उपयोग ग्राहक संबन्धित ऑनलाइन पोर्टल पर सकते हैं। वहाँ उन्हे इससे संबन्धित पूरा लाभ मिलेगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *