ये साल ख़त्म हो रहा है एवं नया साल शुरू होने जा रहा है। इसी के साथ टेलिकॉम सेवा प्रदाता जैसे जिओ, वोडाफोन एवं एयरटेल नए नए ऑफर ला रहे हैं या पुराने ऑफर में संशोधन कर रहे हैं। नए प्लान लाकर ये ज्यादा ग्राहकों को लुभाना चाहते हैं एवं कोशिश कर रही हैं की बड़ा बाज़ार पर अधिकार जमा सके। इन सभी ने अपने 400 रूपए मूल्य के नीचे के प्लान लांच किये हैं। आइये इनकी तुलना करते हैं :
एयरटेल का 399 रूपए का प्लान :
अपने पिछले प्लान में संशोधन करने के बाद अब एयरटेल उतने ही मूल्य में ज्यादा डाटा सुविधा एवं वैलिडिटी भी बढ़ा दी गयी है।
एयरटेल के 399 रुपये वाले प्रीपेड पैक में पहले जहां 70 दिनों के लिए 1.4GB डेटा मिल रहा था अब उसकी बजाय 84 दिनों के लिए प्रति दिन 1GB डेटा मिल रहा है। प्रीपेड प्लान अब अनलिमिटेड लोकल / एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग पैक के साथ 84GB 4G/3G/2G डेटा प्रदान कर रहा है।
इसके अतिरिक्त, इस योजना के साथ, उपयोगकर्ता प्रतिदिन 100 से अधिक मुफ्त एसएमएस भी भेज सकेंगे। इसके साथ साथ एयरटेल अपने ग्राहकों को म्यूजिक, वीडियोज़ आदि एप्स की भी मुफ्त सुविधा दे रहा है।
रिलायंस जिओ का 399 रूपए का प्लान :
एयरटेल की तरह जिओ भी अपने 399 रूपए मूल्य वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी ही दे रहा है। लेकिन एयरटेल की तरह इसमें रोज़ 1 GB नहीं बल्कि 1.5 GB डाटा मिल रहा है। इसके साथ ही इस पैक में अनलिमिटेड कालिंग एवं रोज़ 100 फ्री एसएमएस भेजने की सुविधा भी मिल रही है। यदि एक यूजर दिन में पूरा 1.5 GB डाटा का प्रयोग कर लेते हैं तो उसके बाद इन्टरनेट स्पीड 64 kbps हो जाती है।
जिओ भी जिओ मूवीज, जिओ म्यूजिक, जिओ सिनेमा आदि सुविधाएं दे रहा है लेकिन इन सुविधाओं को प्रयोग करने के लिए प्रति वर्ष 99 शुल्क लगेगा। अतः ये अतिरिक्त सुविधाओं का प्रयोग करने के लिए ग्राहकों को अतिरिक्त 99 रूपए चुकाने होंगे।
वोडाफोन का 399 रूपए का प्लान :
वोडाफोन, अपने प्रतिद्वंद्वियों रिलायंस जियो और एयरटेल की तरह ही 399 रुपये की योजना को 84 दिनों की वैधता अवधि के साथ प्रदान करता है, लेकिन यह जिओ की तरह दैनिक 1.5 GB के बजाय 1 जीबी दैनिक 4जी/3जी/2जी डेटा प्रदान करता है। इस योजना में आप अनलिमिटेड लोकल एवं एसटीडी कालिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही आप प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त यूजर कंपनी की टीवी सर्विस एप भी मुफ्त में प्रयोग कर सकते हैं। वोडाफोन इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं ले रहा है।