Thu. Jan 23rd, 2025
    एयरटेल प्लान

    एयरटेल कन्वर्जेन्स टेक्नोलॉजी जिसे ACT फाइबरनेट कहा जाता है, ने हाल ही में अगले वित्त वर्ष के लिए अपने लोगो में बदलाव किया है और अगले वर्ष के लिए एक नयी योजना बनाई है। पिछले महीने एक्ट फाइबरनेट की एक बैठक में इसने बताया की अगले एक वर्ष में क्या क्या होने वाला है। इसी के अंतर्गत एक्ट फाइबरनेट ने अपने ग्राहकों को मुफ्त 100 GB डाटा देना शुरू किया।

    डाटा ऑफर के बारे में :

    एक्ट फाइबरनेट द्वारा लांच किया गया यह ख़ास ऑफर सीमित समय के लिए है। इसके साथ इसकी यह ख़ास बात है की यह देश भर के ग्राहकों के लिए है जिसका मतलब हर ब्रॉडबैंड उपभोक्ता इस ऑफर का फायदा उठा सकता है।

    अतः यदि आप हैदराबाद में एक्ट फाइबरनेट के 1,050 रुपये के प्लान पर हैं, तो आपका मासिक डेटा लाभ 750 GB होगा, लेकिन इस ऑफ़र के साथ, एक महीने के लिए डेटा 850 GB हो जाता है। और यदि आप बेंगलुरू, चेन्नई जैसे शहरों में रहते हैं, जहां ACT अपनी ब्रॉडबैंड योजनाओं के साथ प्रति माह अतिरिक्त 300 GB डेटा प्रदान कर रहा है, तो इस महीने के लिए आपका अतिरिक्त डेटा 400 GB होगा।

    हालांकि अभी इसके बारे में जानकारी नहीं है की एयरटेल महीनों के लिए ACT अतिरिक्त 100 GB डेटा वितरित करेगा, लेकिन अभी के लिए, हमारा मानना है कि यह केवल एक महीने के लिए मान्य हो सकता है। यदि एक महीने से आगे बाधा तो ग्राहकों को सूचित कर दिया जाएगा।

    एक्ट फाइबरनेट के प्रवक्ता का बयान :

    कुछ समय पहले हुई बैठक में फाइबरनेट के प्रवक्ता ने बयान दिया”पिछले दस वर्षों से हम इस उद्योग के पायनियर से आज इस इंडस्ट्री के लीडर बन गए हैं। आज के बदलते डिजिटल दौर के साथ हम अपने आप को भी बदल रहे हैं और अपनी सेवाओं में भी लगातार सुधार कर रहे हैं। हम अपनी इन्टरनेट सुविधाओं से आपको सबसे बेहतर सुविधाएं देना चाहते हैं।”

    2019 की एक्ट फाइबरनेट की है ये योजना :

    अपनी अगले वित्त वर्ष की योजना के बारे में बात करते हुए एक्ट फाइबरनेट ने बताया की वे 2019 में सबसे पहले डाटा कैरी फॉरवर्ड सुविधा लायेंगे जिसके अंतर्गत यदि वैद्यता अवधि में कोई यूजर अपना पूरा इन्टरनेट प्रयोग नहीं कर पाटा है तो यह बचा हुआ इन्टरनेट अगले रिचार्ज के समय बैलेंस में जुड़ जाता है। अतः अबसे एक्ट फाइबरनेट के यूजर्स को यह सुविधा मिल पाएगी।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *