भारती एयरटेल नें हाल ही में तीन नए डेटा और कालिंग प्लान निकाले हैं। इनमें 35 रुपए, 65 रुपए और 95 रुपए के प्लान शामिल हैं।
इन प्लान में ग्राहकों को डेटा, टॉक टाइम, वैलिडिटी, कालिंग आदि कम कीमत पर मिलेगी। इन नए प्लान को सबसे पहले पंजाब, तमिल नाडू और उत्तर प्रदेश के सर्किल में शुरू किया जाएगा।
एयरटेल 35 रूपए का प्लान
35 रुपए के रिचार्ज पर एयरटेल आपको 100 एमबी का डेटा 28 दिनों के लिए दे रहा है। इसके साथ ही ग्राहकों को 26.66 रूपए का टॉक टाइम भी मिलेगा, जो प्रति सेकंड के लिए एक पैसे की दर से कटेगा।
एयरटेल 65 रुपए का प्लान
65 रुपए के प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को 28 दिनों के लिए एयरटेल की ओर से 200 एमबी 3जी/4जी डेटा दिया जाएगा।
इसके साथ ही इस प्लान में 65 रुपए का टॉक टाइम दिया जाएगा, जिसकी दर 1 पैसा प्रति सेकंड होगी। यह प्लान 28 दिनों के लिए वैध होगा।
एयरटेल 95 रुपए का प्लान
यदि आप अपनी एयरटेल की सिम पर 95 रुपए का रिचार्ज करते हैं, तो आपको पूरा टॉक टाइम यानी 95 रुपए का टॉक टाइम मिलेगा।
इसके साथ ही आपको 500 एमबी का 3जी/4जी डेटा मिलेगा, जो 28 दिनों के लिए वैध होगा।
भारती एयरटेल के एक वरिष्ट अधिकारी अजय पुरी नें बताया, “हम लगातार अपने ग्राहकों की प्रतिक्रिया जान रहे हैं, और कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें बेहतर अनुभव प्रदान किया जा सके। इन नए प्लान की मदद से ग्राहकों को कम कीमत पर बेहतर सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही एयरटेल की ओर से उन्हें बेहतर कस्टमर सेवा भी प्रदान की जायेगी।”
एयरटेल के अन्य प्लान
एयरटेल नें हाल ही में अपने अन्य प्लान में भी कई बदलाव किये हैं। इनमें 199 रुपए, 399 रुपए, 448 रुपए और 509 रुपए के प्लान शामिल हैं।
199 रुपए का रिचार्ज करने पर ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कालिंग, फ्री रोमिंग कॉल, 100 मेसेज रोजाना और प्रतिदिन 1.4 जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।
इसी की तर्ज पर 399, 448 और 509 रुपए के प्लान की वैधता को भी कंपनी नें बढ़ा दिया है और अब ये क्रमश 70 दिन, 82 दिन और 90 दिनों के लिए वैध होंगें।