Sun. Jan 19th, 2025
    भारती एयरटेल गैस सब्सिडी मामला

    एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए त्योहारों पर एक नए ऑफर की सौग़ात लाया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस नए ऑफर की कीमत 799 रूपये है, जिसमे कस्टमर को 3 जीबी डेटा रोजाना मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिन होगी। एयरटेल ने पिछले महीने ही 999 रूपये का प्लान लांच किया था, जिसमे 4 जीबी डेटा प्रतिदिन 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है। इस रिचार्ज को केवल 4जी ही नहीं अपितु 3जी में भी चलाया जा सकता है।

     

    एयरटेल के नए ऑफर में 3 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा, इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल भी मिलेगी जिसमे कंपनी ने शर्ते रखी है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। कंपनी के नियम और शर्तो की बात करे तो कंपनी ने अनलिमिटेड कालिंग में कैप रखी है जिसके अनुसार दिन के 250 मिनिट मुफ्त मिलेंगे और एक हफ्ते के 1000 मिनिट मुफ्त, इससे ज्यादा कॉल करने पर कंपनी एक्स्ट्रा चार्ज लेगी और उसकी कीमत एयरटेल से एयरटेल के लिए 10 पैसा प्रति मिनिट और अन्य किसी नेटवर्क पर 30 पैसे प्रति मिनिट की दर से चार्ज लिया जायेगा।

     

    एयरटेल में अन्य ऑफर में 799 से काम कीमत वाले में 549 का प्लान है जिसमे 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। वहीं एक अन्य प्लान 499 में 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। ये दोनों प्रीपेड प्लान्स है जो अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स के साथ आते है। 799 वाले रिचार्ज को एयरटेल पेमेंट्स बैंक से करने पर 50% कैशबैक भी मिलेगा।

     

    रिलायंस जिओ के प्लान की बात की जाए तो इसमें 999 का प्लान है जिसमे कस्टमर को 90जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान की ख़ास बात ये है कि इसमें प्रतिदिन उपभोग का कोई नियंत्रण नहीं है, साथ ही इस प्लान की वैलिडिटी की बात करे तो इसकी वैलिडिटी 90 दिन है। इससे छोटे प्लान की बात करे तो जिओ में 509 की कीमत का प्लान है, जिसमे ग्राहक को प्रतिदिन उपभोग के लिए 2जीबी मिलता है इसकी वैध्यता 56 दिन है।