सऊदी अरब जहां पत्रकार की हत्या की बदुआयें झेल रहा है वहीँ एमनेस्टी इंटरनेशनल और मानवाधिकार समिति की रिपोर्ट ने क्राउन प्रिंस की नींद उड़ा दी है।
दक्षिण पंथी समूहों ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी कर कहा कि सऊदी अरब में कई मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और कई महिला मानवधिकार कार्यकर्ताओं को मई से नज़रबंद भी रखा गया है।
सऊदी ने शुक्रवार को इन आरोपों को खारिज किया और कहा कि यह यौन शोषण व उत्पीड़न की रिपोर्ट बेबुनियादी है। सऊदी के मंत्रालय ने कहा कि सऊदी अरब की सरकार इस रिपोर्ट में लगाये गए सभी आरोपों सिरे से खारिज करती है। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट के सूचना स्त्रोत पूर्णत गलत है।
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के खिलाफ मई में कई नागरिक शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शुमार कई बुद्धिजीवियों, मानवाधिकार कार्यकताओं और अन्यों को गिरफ्तार किया गया था। सऊदी अरब के प्रिंस सलमान तुर्की में स्थित सऊदी अरब के दूतावास में पत्रकार की हत्या की आलोचनायें झेल रहे है।
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस गुरूवार को एक धार्मिक यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर गए थे। सऊदी अरब की अधिकारिक मीडिया एजेंसी के मुताबिक अपने बादशाह पिता के कहने पर अरब के कई देशों की यात्रा करेंग।