Mon. Dec 23rd, 2024
    एमएस वर्ड में टाइटल बार title bar in ms word in hindii

    विषय-सूचि

    टाइटल बार क्या है? (title bar in ms word in hindi)

    जब आप एमएस वर्ड में डॉक्यूमेंट बना रहे होते हैं या अन्य कार्य कर रहे होते हैं तो आपको टाइटल बार में जाने की आवश्यकता नही पड़ती लेकिन क्योंकि ये अपने अंदर किसी प्रकार की सेटिंग नही रखता लेकिन फिर भी टाइटल बार का बहुत महत्त्व है।

    टाइटल बार बताता है कि आप क्या कर रहे हैं या यूँ कह लीजिये ये दर्शाता है कि आपने कौनसा सॉफ्टवेर या विंडो खोल रखा है और आप उसके अंदर क्या कर रहे हैं।जैसे उदाहरण के तौर पर उपार वाले चित्र को देखें। यहाँ सिस्टम में Textpad नामक प्रोग्राम खुला हुआ है और उसके अंदर Documet को एडिट किया जा रहा है। अतः टाइटल बार भी यही दिखा रहा है।

    ये जानने वाली बात है कि टाइटल बार हमेशा आपके विंडो में सबसे उपर और सामान्यतः बीच में ही होता है।

    नोट- अगर आप विंडोज 8 या उसके बाद के वर्जन का प्रयोग कर रहे हैं तो आपको कभी कभी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है की टाइटल बार दिखे ही ना।

    इसके लिए अपने माउस के तीर को सबसे उपर ले जाएँ और घुमाएं जिसके बाद टाइटल बार आ जाएगा और दिखने लगेगा।

    टाइटल बार के फीचर (title bar feature in ms word in hindi)

    अन्य सॉफ्टवेर की तरह एमएस वर्ड में भी टाइटल बार के अंदर वही चीजें होती है।

    मैक्सिमाईज– इस से विंडो बड़ा हो जाता है और उसका आकार बढ़ जाता है।

    मिनीमाइज– इस से प्रोग्राम बैकग्राउंड में चला जाता है लेकिन चलता रहता है। उसमे की चीजें यथावत रहती है और जब जरूरत पड़े उसे खोल कर वहीं से एडिट करना शुरू कर सकते हैं।

    क्लोज– इसके द्वारा फंक्शन का पूरा विंडो ही क्लोज हो जाता है।

    टाइटल बार के कुछ और फीचर (function of title bar is ms word in hindi)

    अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप टाइटल बार का प्रयोग सिर्फ एमएस वर्ड में ही नही बल्कि और भी सारे सॉफ्टवेर या प्रोग्राम में कर सकते हैं।

    इसके कुछ फीचर है वो ऑपरेटिंग सिस्टम में चल रहे सभी प्रोग्राम के लिए समान हैं और समान कार्य ही करते हैं। जैसे;

    • टाइटल बार पर माउस का बटन दबाकर रखे रहें और फिर माउस को इधर-उधर move कराएं। इस से आप देखेंगे की न सिर्फ टाइटल बार बल्कि पूरा का पूरा विंडो (जिसमे आपने सॉफ्टवेर या प्रोग्राम खोल रखा है) इधर-उधर घुमाया जा सकते है।
    • टाइटल बार के उपर क्लीक करें और आप विंडो के आकार को भी घटा-बढा सकते हैं।

    इस तरह टाइटल बार प्रोग्राम और उसमे हो रहे कार्य के बारे में जानकारी देने का काम करता है।

    इस लेख के बारे में यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो उसे आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    By अनुपम कुमार सिंह

    बीआईटी मेसरा, रांची से कंप्यूटर साइंस और टेक्लॉनजी में स्नातक। गाँधी कि कर्मभूमि चम्पारण से हूँ। समसामयिकी पर कड़ी नजर और इतिहास से ख़ास लगाव। भारत के राजनितिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक इतिहास में दिलचस्पी ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *