Thu. Jan 23rd, 2025
    एमएस पेंट में कलर पिकर color picker in ms paint in hindi

    विषय-सूचि

    कलर पिकर क्या है? (colour picker in ms paint in hindi)

    एमएस पेंट में कलर पिकर टूल का इस्तेमाल रंगों को एक्टिव लेयर से प्राइमरी या सेकेंडरी कलर स्लॉट में ले जाने के लिए किया जाता है।

    इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले इसे एक्टिवेट करना होता है। जैसा कि आप जानते हैं एमएस पेंट एक माइक्रोसॉफ्ट का सॉफ्टवेर है जो कि चित्र और आकृतियों को बनाने के सभी सेटिंग और टूल मुहैया कराता है।

    इसे आप टेक्निकल टर्म में एक ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस विजेट कह सकते हैं जिसका प्रयोग रंगों को चुनने और कलर स्कीम बनाने के लिए किया जाता है।

    यहाँ अब हम समझेंगे कि एमएस पेंट में कैसे आप कलर पिकर का प्रयोग कर के चित्रों को और भी दमदार बना सकते हैं।

    कलर पिकर के कार्य क्या हैं? (work of colour picker in ms paint in hindi)

    कलर पिकर के प्रयोग से आप इन कार्यों को आसानी से कर सकते हैं:

    • रंगों कि वैल्यूज को एडजस्ट और एडिट कर सकते हैं।
    • किसी ख़ास रंग को सेलेक्ट कर सकते हैं।

    इसके आलावा आप रंगों के हेक्साडेसीमल वैल्यूज को भी बदल बदल कर एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।

    एमएस पेंट में कलर पिकर का प्रयोग कैसे करें? (how to use color picker in ms paint in hindi)

    एमएस पेंट में कलर पिकर का प्रयोग करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं:

    • इसका प्रयोग करने के लिए इसे एक्टिवेट कर के इसके एक्टिव लेयर पर क्लीक करें।
    • अब कर्सर के अंदर के पिक्सेल का रंग अब प्राइमरी या सेकेंडरी कलर को इन्सटाल्ड कर दिया जाएगा।
    • आपके माउस के दायें बटन में प्राइमरी कलर जबकि बाएं बटन में सेकेंडरी कलर डाला दिया जाता है।
    • इस बात का ध्यान रखें कि तब कलर पिकर का इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है जब आप किसी चित्र में पिक्सेल ग्रिड को इनेबल कर के उसे ज़ूम करते हैं।

    कलर पिकर के सैंपलिंग मॉडल (sampling model of color picker in paint)

    कलर पिकर के दो सैंपलिंग मॉडल होते हैं जो ये निर्णय लेते हैं कि कलर को पिचक करते समय किस पिक्सेल को सैंपल किया जाएगा:

    1. Image, और
    2. Layer
    • इमेज– इसमें पिक्सेल्स को कम्पोजिट इमेज में से चुना जाता है (जबी color सेट को इनस्टॉल करते समय रंगों का निर्णय लेते हैं तब)।ये उसी तरह काम करता है जैसे किसी एक से ज्यादा परत वाले चित्र को कलर पिकर का प्रयोग करने से पहले और भी ज्यादा फ्लैट कर दिया जाए।
    • लेयर– किस रंग को कूचा जाएगा इसका निर्णय लेने के लिए केवल एक्टिव परत के अंदर वाले पिक्सेल्स को ही poll किया जाता है।

    सैंपलिंग आकार (sampling size in ms paint in hindi)

    कलर पिकर टूल में कुल छः सैंपलिंग आकार होते हैं जिन्हें आप प्रयोग में ला सकते हैं। ये एक पिक्सेल के आकार में वर्ग होते हैं। रंगों के चुनाव के समय पर ये आकार ही यह निर्णय लेते है कि कितने क्षेत्र को poll किया जाएगा।

    Sample Size बहुत सारे रंगों के एक रेंज को कवर करता है।

    इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    By अनुपम कुमार सिंह

    बीआईटी मेसरा, रांची से कंप्यूटर साइंस और टेक्लॉनजी में स्नातक। गाँधी कि कर्मभूमि चम्पारण से हूँ। समसामयिकी पर कड़ी नजर और इतिहास से ख़ास लगाव। भारत के राजनितिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक इतिहास में दिलचस्पी ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *