Mon. Dec 23rd, 2024
    एमएस धोनी

    भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का साल 2018 कुछ खास नही रहा था। जहां उन्हें अपनी बल्लेबाजी के दौरान रन बनाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ रहा था। भारतीय टीम के इस विकटकीपर बल्लेबाज ने साल 2018 में टी-20 प्रारूप में अपने बल्ले से केवल 275 रन बनाए थे। लेकिन अपने खराब प्रदर्शन के बाद भी उन्हे भारतीय टीम मैनेजमेंट और अपने फैंस से बहुत समर्थन मिला है, जो की भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए उन्हें कभी नही भूलते है। भारतीय टीम को अब मई में शुरू होने वाले विश्वकप से पहले 13 एकदिवसीय मैच खेलने है। और धोनी के लिए इस समय फार्म में आना बहुत जरूरी होगा।

    मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने भी महेंद्र सिंह धोनी के योगदान को याद रखते हुए उनका समर्थन किया है। सभी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की तैयारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के साथ शुरू होगी। अज़हरुद्दीन ने दावा किया है कि धोनी का अनुभव भारतीय टीम के लिए बहुत जरूरी होगा और तर्क दिया कि पूर्व भारतीय कप्तान का नेतृत्व कौशल विश्वकप के दौरान बहुत उपयोगी होगा।

    हैदराबाद के अज़हरुद्दीन ने यह भी स्वीकार किया वह धोनी को बहुत पसंद करते है और मानते है कि धोनी भारत की तरफ से 2019 विश्वकप में एक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में उभर सकते है। ” मुझे धोनी बहुत पसंद है। धोनी विश्वकप में भारत के लिए नंबर-1 खिलाड़ी बन सकते है क्योंकि उनके पास बहुत अनुभव है और वह स्टंप के पिछे से टीम को संभालना जानते है।” यह सब बाते अज़हरुद्दीन ने इंडिया टु़डे से बात करते हुए कही।

    एमएस धोनी अबतक भारत के सबसे सफल कप्तान रहे है-

    उन्होने यह भी बताया कि धोनी स्टंप के पिछे से गेंदबाजो का मार्गदर्शन करते है और विराट कोहली को महत्वपूर्ण लम्हो में अहम योगदान देते है। उन्होने कहा यही सब छोटी चीजे टीम में बड़ा बदलाव लाती है, और धोनी इसलिए अबतक भारत के सबसे सफल कप्तान रहे है।

    उन्होंने कहा, “यहां तक ​​कि वह गेंदबाजों को बताते है कि उन्हें कहा गेंदबाजी करनी चाहिए और कोहली को फील्ड प्लेसमेंट में मदद करेंगे।” इससे एक बड़ा फर्क पड़ता है। वह इतने अनुभवी और अब तक के सबसे सफल कप्तान हैं।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *