Fri. Nov 15th, 2024
    इमरान ताहिर- धोनी

    चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लगता है हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने साबित कर दिया है कि उम्र महज एक संख्या है, क्योंकि स्पिनरों की बराबरी करने के लिए उन्होंने इस समय परिपक्वता हासिल की है।

    सीएसके के 37 साल के प्रेरणादायक कप्तान एमएस धोनी ने मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली जीत 7 विकेट से मिली जीत के बाद कहा दोनो स्पिन दिग्गज खिलाड़ियो की जमकर प्रशंसा की। हरभजन ने 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए, तो वही 40वर्षीय इमरान ताहिर ने 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए औऱ यह दोनो खिलाड़ी मैच में स्टार खिलाड़ी रहे।

    केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद धोनी ने कहा, ” उनके पास (हरभजन और ताहिर) के पास उम्र है। वे पुरानी शराब की तरह हैं और वे परिपक्व हो रहे हैं।”

    उन्होने कहा, ” भज्जी (हरभजन) ने जो भी मैच खेले है, उसमें अच्छा प्रदर्शन किया है। जब भी जरूरत होती है मैं इमरान (ताहिर) पर वापस गिर जाता हूं और वह बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं।”

    उन्होने आगे कहा, ” कुल मिलाकर गेंदबाजी इकाई अच्छी लग रही है। लेकिन एक बार जब हम छोटी सीमाओं के साथ बेहतर और चटकी हुई विकेटों पर खेलते हैं, तो हमें यह देखना होगा कि खेलने के लिए सबसे अच्छा संयोजन क्या है।”

    धोनी ने ताहिर को विशेष प्रशंसा के लिए कहा, दक्षिण अफ्रीकी वह है जिस पर वह किसी भी स्थिति में निर्भर हो सकता है।

    उन्होंने कहा, “मैं ताहिर के पास वापस जाता हूं क्योकि उन्होने अच्छा काम किया है। उन्हे मुझ पर भरोसा है। उन्हें एक बहुत अच्छा फ्लिपर मिला है।”

    “वह (ताहिर) वह व्यक्ति है जो अगर आपको बताता है कि यह गेंदबाजी करने की सही गति है, तो वह अधिकतर बार ऐसा करता है। वह ऐसा व्यक्ति है जो बल्लेबाज को काफी बार धोखा देता है।”

    उनके पास ना केवल अच्छे लेगी है बल्कि उनके पास अच्छी गूगली और फिल्पर भी है। वह एक अच्छे पेकैज है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *