आगामी विश्वकप में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी एमएस धोनी होने वाले है। वह भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ समय से रीड की हड्डी बने हुए है और वह अपनी कप्तानी में भारत को दो विश्वकप खिताब हासिल करवाए है। 37 वर्षीय होने के बावजूद, धोनी अपने बल्ले के साथ और स्टंप के पीछे से शानदार है और उन्हे इस समय खेल के सबसे फिट खिलाड़ियो में से एक माना जाता है।
अब धोनी अपना चौथा विश्वकप खेलने के लिए तैयार है और यह उनका आखिरी विश्वकप हो सकता है। उन्होने 2014 में टेस्ट क्रिकेट से सन्यांस ले लिया था लेकिन वह अभी भी एकदिवसीय टीम का अभिन्न हिस्सा बने हुए है। हालांकि, प्रशंसक अब भी उस दिन के बारे में बात कर रहे है जब धोनी खेल से सन्यांस ले लेंगे और वह उनको याद करेंगे।
अब, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने धोनी के सन्यांस के ऊपर अपनी राय रखी है। वार्न ने बाहर आकर कहा कि वह इस तरह की बातचीत से हैरान हैं क्योंकि धोनी ने टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन जारी रखा है और विकेटकीपर बल्लेबाज एकमात्र व्यक्ति है जो जानता है कि खेल से संन्यास लेने का सही समय कब है।
वार्न ने आईएनएस से बात करते हुए करहा, ” धोनी जब चाहे सन्यांस ले सकते है क्योंकि वह अब भी अच्छे है।”
वार्न ने कहा, ” एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट की सेवा करने वाले शानदार खिलाड़ी रहे है, उन्होने भारतीय क्रिकेट को सब कुछ समर्पित कर दिया है। मुझे विश्वास नही होता की अभी भी कुछ ऐसे लोग है जो एमएस धोनी की विश्वकप टीम में होने पर सवाल उठाते है।”
उन्होने आगे कहा, ” जहां तक सन्यांस की बात आती है वह सबसे बेहतर जानते है कि उन्हे कब क्या करना है। धोनी केवल एक ऐसे खिलाड़ी है जो जानते है ही सन्यांस लेने का सही समय कब आएगा, आप भी यह जानते है। चाहे वह इस विश्वकप के बाद या पांच साल बाद सन्यांस ले वे जानते है की सही समय क्या है। धोनी जब चाहते है सन्यास ले सकते है क्योंकि वह अब भी शानदार है।”