Sun. Jan 5th, 2025
    रोहित शर्मा

    रोहित शर्मा जब 2013 में अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे थे तो उनकी हार चाल पर सवाल उठ रहे थे, वह उस समय मध्य-क्रम में बल्लेबाजी करते थे और उन्होने उस क्रम में कुछ ही आकर्षक पारिया खेली थी और उनका करियर भी उनके साथ-साथ चल रहा था। हां, उनके पास प्रतिभा और क्षमता थी, लेकिन लंबे समय के बाद वापसी कर रहे शर्मा के लिए उनकी वापसी कुछ खास नही थी।

    और तब एमएस धोनी पर्याप्त थे। उन्होने रोहित के करियर में उछाल भरी और उन्हें वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचो में नई गेंद से खेलने को कहा और उन्हे टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका दिया। रोहित ने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई औऱ उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नही देखा। एकदिवसीय मैचों में बहुत ही औसत संख्या से मंथन करने से, वह इस प्रारूप में शायद अब सबसे अच्छे ओपनर बन गए हैं। स्वर्ग में बनाया गया एक मैच, और राइट-हैंडर वर्षों से एकदिवसीय मैचों में भारत के अद्भुत रन का प्रमुख बल रहा है।

    रोहित शर्मा रिकॉर्ड

    रोहित शर्मा

    वनडे मैचो में ओपनिंग करते हुए उनके औसत में 53.21 प्रतिशत वृद्धि हुई है। ऐसा उनका दबदबा रहा है कि अपनी पिछली 49 पारियो में उन्होने हर 2 पारी में एक अर्धशतक लगाया है और हर चार पारी के बाद एक शतक। एक ओपनर के रूप में उनकी औसत 58.32 की रही है जो की इस समय 5000 रन बनाने वाले ओपनरो की सूची में सबसे अधिक है।

    रोहित शर्मा ओपनर

    उनकी पारी एक सेट टेमपलेट रही है- पहले वह नई गेंद को परखते है और फिर धीरे-धीरे गेंद के खिलाफ खुलते है और फिर पारी के अंत तक क्रीज पर जमकर आक्रमक स्ट्रोक खेलते है। एक सालामी बल्लेबाज के रूप में उनका रूपांनतर रेट 42.55 प्रतिशत है जो की दक्षिण-अफ्रीका के पूर्व ओपनर बल्लेबाज हर्शल गिब्बस के बाद दूसरे स्थान पर आते है।

    रोहित शर्मा

    भारतीय टीम के उपकप्तान और सालामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अभी तक अपने करियर में 199 वनडे मैच खेले है। 199 मैचो की 193 इनिंग में हिटमैन ने 48.14 की औसत से 7799 रन बनाए है। जिसमें 22 शतक और 39 अर्धशतक शामिल है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *