विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ जब 16 जून रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में प्लेइंग-11 में पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम शामिल किया था, उस समय पूर्व कप्तान भारतीय क्रिकेट टीम के से सर्वाधिक एकदिवसीय मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए थे। धोनी ने राहुल द्रविड़ को पछाड़कर पाकिस्तान के खिलाफ अपना 341वां वनडे मैच खेला था और वह इस सूची में सचिन तेंदुलकर के पीछे खड़े है।
कुलमिलाकर यह धोनी का 344वां वनडे मैच था। हालाांकि, राहुल द्रविड़ के नाम भी सामान्य वनडे मैच है। लेकिन उन्होने अपना एक वनडे मैच एशिया-11 के लिए आईसीसी वर्ल्डकप-11 (2005) के खिलाफ खेला था और 3 वनडे मैच आईसीसी वर्ल्डकप-11 (2005) के लिए खेले थे। धोनी ने भी 3 वनडे मैच एशिया-11 के लिए अफ्रीका-11 (2007) के खिलाफ खेले थे। तो, भारत के लिए अबतक धोनी ने (341) और द्रविड़ ने (340) वनडे मैच खेले है।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सूची में सबसे ऊपर है और उन्होने भारत के लिए (463) वनडे मैच खेले है। (334) वनडे मैचो के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन चौथे और (308) मैचो के साथ सौरव गांगुली पांचवे स्थान पर है।
युवराज सिंह, जिन्होने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणी की थी उन्होने भारत के लिए 301 एकदिवसीय मैच खेले है।