पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में शामिल नही थे। धोनी को मांसपेशियो में खिचाव के कारण तीसरे वनडे से बाहर रखा गया था, उनके सीमित-ओवर के करियर में तीसरी बार ऐसा देखने को मिला जब वह टीम के साथ प्लेइंग-11 में शामिल नही थे।
धोनी आखिरी बार छह साल पहले 2013 में वेस्टइंडीज में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में टीम का हिस्सा नही बने थे, उस समया भी वह इंजरी के कारण टीम से बाहर हुए थे। अपनी अच्छी फिटनेस के लिए जाने जाने वाले, धोनी ने अपने 14 साल के अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम के लिए सिर्फ 5 वनडे मैच छोड़े है।
अपनी हैमस्ट्रिंग से परेशान, धोनी ने साल 2013 में 3 वनडे मैच छोड़े थे और उससे पहले 2007 में एक मैच उन्होने आयरलैंड के खिलाफ और एक मैच दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ तब उनकी तबियत ठीक नही थी।
37 साल के धोनी को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचो की सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था। 3 वनडे मैचो की उस सीरीज में धोनी ने टीम के लिए तीन अर्धशतक बनाए थे- जिसमें 51, 55 नाबाद और 87 नाबाद रनो की पारी शामिल थी। आठ साल बाद वनडे क्रिकेट में धोनी ने लगातार तीन अर्धशतक जड़े थे।
ऑस्ट्रेलिया में उनका शानदार प्रदर्शन न्यूजीलैंड में भी नजर आ रहा है, जहां दूसरे वनडे मैच में उन्होने 33 गेंदो नें 48 रन की नाबाद पारी खेली थी और टीम को 4 विकेट के नुकसान में 324 के स्कोर तक लेकर गए थे।