Sat. Jan 18th, 2025
    एमएस धोनी

    सभी भारतीय प्रशंसकों की निगाहें पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर होंगी, जब वह आगामी क्रिकेट विश्व कप में खेलने के लिए कदम रखंगे, यह देखते हुए कि यह शोपीस इवेंट में उनकी अंतिम उपस्थिति हो सकती है। हालांकि, वह एकमात्र ऐसे स्टार नहीं हैं जिनका यह आखिरी विश्वकप होने वाला है।

    यहां उन खिलाड़ियों पर एक नज़र डालते है जो टूर्नामेंट का अपना आखिरी विश्वकप खेल सकते है:
    एमएस धोनी (भारत)

    एमएस धोनी, जिन्होने 2011 विश्वकप में नुवान कुलासेकरा की गेंद में छ्क्का जड़कर भारत को दूसरे विश्वकप खिताब हासिल करवाया था, वही धोनी अब टीम के लिए अपना आखिरी विश्वकप खेलते नजर आएंगे। धोनी ने एक कप्तान के रुप में टीम को तीन आईसीसी खिताब पर कब्जा करवाया है जिसमें 2007 टी-20 विश्वकप, 2001 विश्वकप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है।

    बांग्लादेश के खिलाफ 2004 में अपने डेब्यू के बाज धोनी 341 वनडे मैचो में 10, 500 से ज्यादा रन बना चुके है।

    रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)

    एक और अनुभवी खिलाड़ी जो अपने क्रिकेट के आखिरी समय पर है वह न्यूजीलैंड के रॉस टेलर है। 35 वर्षीय यह खिलाड़ी वर्तमान न्यूजीलैंड टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी है और वह अपने देश से 4 विश्वकप खेलने वाले 7वें खिलाड़ी है।

    2019 में वह शानदार फॉर्म में रहे है, दाए हाथ के इस बल्लेबाज ने 11 पारियो में 593 रन बनाए है जिसमे एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है। वही 2018 की बात करे, तो टेलर ने 11 वनडे मैचो में 91.28 की औसत से 639 रन बनाए थे, जिसमे दो शतक और चार अर्धशतक शामिल थे।

    मशरफे मुर्तज़ा (बांग्लादेश)

    मोर्ताजा ने बांग्लादेश की टीम के उदय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अहम भूमिका निभाई है। टीम ने उनकी कप्तानी में हाल में, मेजबान ऑयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहले मल्टी-नेशनल वनडे ट्रॉफी जीती है।

    35 वर्षीय क्रिकेटर के करियर पर एक नजर डाले तो उन्होने 209 वनडे मैचो में 1752 रन बनैए है और 265 विकेट लिए है। वह आगामी विश्वकप में टीम के लिए कप्तानी करते हुए अपना आखिरी विश्वकप खेल सकते है।

    लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)

    लसिथ मलिंगा इस समय कमजोर श्रीलंकाई टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी है और आगामी विश्वकप में वह टीम की सारी जिम्मेदारी अपने कंधो पर संभालते नजर आएंगे। वह मुश्किल परिस्थितियो में कई बार शानदार गेंदबाजी करते आए है और ऐसा ही कुछ हाल में खत्म हुए आईपीएल फाइनल में देखने को मिला था जब उन्होने आखिरी ओवर में 9 रन का बचाव करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम को उनका चौथा विश्वकप हासिल करवाने में मदद की थी।

    तेज गेंदबाज को अब श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने की जिम्मेदारी लेनी होगी और युवा टीम को बड़े मंच पर मार्गदर्शन करना होगा। मलिंगा ने अब तक 218 एकदिवसीय मैच खेले हैं और उनके नाम 322 विकेट हैं। विश्व कप 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक रोमांचक सुपर आठ में, मलिंगा ने चार गेंदों में चार विकेट लिए, लेकिन अंत में वह मैच दक्षिण-अफ्रीका ने जीत लिया था।

    हाशिम अमला (दक्षिण-अफ्रीका)

    हाशिम अमला के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन प्रारुपो में मिलाकर 18000 से ज्यादा रन है और उनके पास ऐसा अनुभव है कि वह आगामी विश्वकप में टीम को बहुत आगे तक ले जा सकते है। 36 वर्षीय क्रिकेटर दक्षिण-अफ्रीका की टीम से सबसे सफल बल्लेबाजो में से एक है और उन्होने टीम के लिए 27 शतक और 37 अर्धशतक जड़े है। वह आगामी विश्वकप जो उनका आखिरी विश्वकप हो सकता है उसमे टीम के लिए अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

    इमरान ताहिर (दक्षिण-अफ्रीका)

    आगामी विश्वकप 2019 में इमरान ताहिर सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है। 40 वर्षीय खिलाड़ी दक्षिण-अफ्रीका की टीम के लिए इस विश्वकप में आखिरी बार स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेगा। हाल में समाप्त हुए आईपीएल सीजन में ताहिर ने 17 मैचो मे 26 विकेट लेते हुए पर्पल कैप का खिताब हासिल किया था।

    राष्टीय टीम से ताहिर ने 98 वनडे मैचो में 162 विकेट चटकाए है और वह आगामी विश्वकप उनका आखिरी विश्वकप होने वाला है और इस बात का ऐलान उन्होने पहले ही कर दिया था।

    शोएब मलिक (पाकिस्तान)

    पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने अपने सन्यांस की पुष्टि विश्वकप से पहले ही कर दी थी और वही इस विश्वकप में अपनी टीम के लिए आखिरी बार खेलते नजर आएंगे। पाकिस्तान पेशन के साथ पिछले महीने बातचीत में 37 वर्षीय ने कहा था, ” यह विश्वकप मेरा आखिरी विश्वकप होने वाला है और मैं इसे पाकिस्तान के लिए जीतना चाहता हूं। मुझे विश्वास है कि हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियो का एक अच्छा संयोजन है।”

    दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान की टीम से 284 वनडे मैच खेले है और 7526 रन बनाए है।

    मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान)

    पाकिस्तान की टीम से मोहम्मद हफीज एक और ऐसे क्रिकेटर है जो इस विश्वकप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते है। 38 वर्षीय खिलाड़ी ने टीम के लिए 210 वनडे मैचो में 6361 रन और 137 विकेट लिए है।

    क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

    क्रिस गेल जो इस समय कैरिबियाई टीम मे सबसे अनुभवी खिलाड़ी है वह इस विश्वकप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते है। 39 वर्षीय खिलाड़ी वर्तमान में शानदार फार्म में है और हाल में इंग्लैंड के खिलाफ खेली वनडे सीरीज की 4 पारियो में उन्होने 106 के औसत से (424) रन बनाए थे जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे।

    गेल के इस प्रदर्शन से प्रभावित होने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने आगामी विश्वकप के लिए क्रिस गेल को टीम का कप्तान बनाया है। उपकप्तान बनाए जाने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए गेल ने कहा था कि वह टीम के एक सीनियर सदस्य होने के नाते टीम के हर खिलाड़ी को मदद करेंगे।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *