Sun. Jan 5th, 2025
    एमएस एक्सेस प्राइमरी की primary key in ms access in hindi

    विषय-सूचि

    प्राइमरी की क्या है? (what is primary key in ms access in hindi)

    प्राइमरी की को आप सरल शब्दों में किसी टेबल का ID कार्ड समझ सकते हैं। ये टेबल कि पहचान बताता है। किसी सोशल सिक्यूरिटी नम्बर या फिर किसी referenced नम्बर को प्राइमरी की के तौर पर प्रयोग किया जा सकता है।

    ये यूनिक होता है। या यूँ कह लीजिये प्राइमरी की एक टेबल के बारे में बहुत कुछ बता देता है।

    ये सम्बन्धित रिकॉर्ड रखे हुए एक से ज्यादा टेबल को आपस में जोड़ने में भी मदद करता है।टेबल के लिंकिंग में प्राइमरी कि बहुत काम आता है।

    एक ध्यान देने वाली बात ये है कि आप किसी डुप्लीकेट रिकॉर्ड को प्राइमरी की की तरह नही प्रयोग कर सकते हैं। ऐसे डाटा को निकालने या सॉर्ट करने में आसानी हो जाती है। एक अछे प्राइमरी की की पहचान है:

    • ये ख़ास तौर पर प्रत्येक रो कि पहचान करता है।
    • ये कभी खाली या शून्य नही हो सकता। इसके अंदर हमेशा कोई न कोई मान होता है।
    • इसके अंदर एक बार जो मान आ जाता है उसमे फिर कभी बदलाव शायद ही होता है। या तो वो कभी नही बदलता या फिर किसी ख़ास केस में ही बदलता है।

    प्राइमरी की को कैसे डिफाइन करें? (define primary key in ms access in hindi)

    एक प्राइमरी की को डिफाइन या परिभाषित करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

    1. सबसे पहले तो Design View में जाएँ और एक टेबल को ओपन करें।ये आपको उपर टैब में मिलेगा।
    2. टेबल हेडर पर राईट क्लीक करें।ऐसा आप नेविगेशन पेन या फिर डाटाशीट व्यू में से किसी भी एक में कर सकते हैं।
    3. अब Option मेनू में जाकर डिजाईन व्यू को सेलेक्ट करें।
    4. आप जिस भी फील्ड को प्राइमरी की की तरह प्रयोग करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। इस बात का ध्यान रखें कि पहली प्राइमरी की हमेशा से डिफ़ॉल्ट होती है।
    5. अब डिजाईन टैब के अंदर जाके Primary Key पर क्लीक करें जिसके बाद आपका चुना हुआ क्षेत्र परिमरी की बन जाएगा।आप उपर चित्र में देख सकते हैं कैसे हमने इस टेबल का प्राइमरी की को परिभाषित किया है।
    6. अब View बटन पर क्लीक कर के वापस डेटाशीट व्यू में स्विच करें।
    7. अब आपके सामने एक Save As नामक डायलाग बॉक्स खुलेगा। वहां Yes पर क्लीक कर के टेबल को सेव करें।

    प्राइमरी की को कैसे हटाएँ? (Remove primary key in ms access in hindi)

    प्राइमरी की को रिमूव करने के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करें:

    1. सबसे पहले ये जांच लें कि वो प्राइमरी की किसी टेबल के रिलेशनशिप में तो नही है। अगर ऐसा है तो सबसे पहले उस रिलेशनशिप को डिलीट करें तभी इसके बाद आप प्राइमरी की को हटा पाएँगे।
    2. जब आपने रिलेशनशिप को डिलीट कर दिया तो उसके बाद नेविगेशन पेन में उस टेबल पर क्लीक करें जिसके प्राइमरी की को आप हटाना चाहते हैं। अगर आपको नेविगेशन पेन नही दिख रहा तो आप अपने कीपैड से f11 दबा सकते हैं।
    3. अब Design View पर क्लीक करें।
    4. अब करंट प्राइमरी की के लिए रो सिलेक्टर पर क्लीक करें। अगर प्राइमरी की एक ही फील्ड के लिए है तो उस फील्ड के रो सिलेक्टर पर क्लीक करें।
    5. अगर वो प्राइमरी की बहुत सारे फील्ड का है यानि एक से ज्यादा फील्ड का है टी किसी भी फील्ड के रो सिलेक्टर पर क्लीक करें।
    6. अब Design Tab के Tools समूह में Primary Key को सेलेक्ट करें। इसके बाद आप जिस प्राइमरी की को हटाना चाहते हैं वो डिलीट हो जाएगा।

    इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेन्ट में लिख सकते हैं।

    By अनुपम कुमार सिंह

    बीआईटी मेसरा, रांची से कंप्यूटर साइंस और टेक्लॉनजी में स्नातक। गाँधी कि कर्मभूमि चम्पारण से हूँ। समसामयिकी पर कड़ी नजर और इतिहास से ख़ास लगाव। भारत के राजनितिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक इतिहास में दिलचस्पी ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *