Mon. Dec 23rd, 2024
    एमएस एक्सेल में हिंदी में कैसे लिखें? how to write in hindi in ms excel

    विषय-सूचि

    एमएस एक्सेल क्या है? (what is ms excel in hindi)

    एकाउंटिंग और वाणिज्य वाले काम करने के लिए एमएस एक्सेल का प्रयोग किया जाता है।

    इसमें आप स्प्रेडशीट पर काम करते हैं जिसमे बहुत सारे सेल बने होते हैं। सेल के अंदर डाटा डाला जाता है।

    इसमें आप आसानी से डाटा को ग्राफ, चार्ट और टेबल के जरिये समझा सकते हैं।

    एमएस एक्सेल आपको समान डाटा के एक से ज्यादा वर्जन को तुलनात्मक अध्ययन करने की भी सुविधा देता है।

    इसमें आप फार्मूला का प्रयोग कर के गणना और कठिन सवालों को भी हल कर सकते हैं।

    एक तरह से आपके व्यापार का पूरा लेखा-जोखा रखने में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल आपकी मदद करता है और समय की भी बचत करता है।

    कई बार आप एक्सेल में हिंदी में डाटा लिखना चाहते होंगे। एमएस एक्सेल में सीधा ऐसा कोई आप्शन नही है जो आपको हिंदी में टाइप करने की सुविधा दें।

    हम यहाँ कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप एमएस एक्सेल में हिंदी में भी लिख सकते हैं।

    एमएस एक्सेल में हिंदी में कैसे लिखें? (how to write in hindi in ms excel)

    1. सबसे पहले तो डाटा को अंग्रेजी में टाइप कर लें।मान लीजिये आपके पास उपर अंग्रेजी में टाइप किया गया डाटा है जिसे हिंदी में बदलना है।
    2. अब गूगल पर लिखें “Google Sheet” और सर्च करें।या आप चाहें तो अपने गूगल ड्राइव का प्रयोग कर के भी एक नया शीट चुन सकते हैं।
    3. अब अपने डाटा को कॉपी कर के सेलेक्ट किये गये गूगल शीट में पेस्ट कर दें।
    4. अब नीचे बताये गये फार्मूला को वहां पर जैसे बताया गया है वैसे लिखें:

    =googletranslate (targetcell,”en”,”hi”)

    यहाँ टारगेट सेल का मतलब हुआ क्लाइंट का नाम जो कि यहाँ इंग्लिश में टाइप किया गया है। “en” ये दिखाता है कि आपका मूल  डाटा किस भाषा में है जैसे यहाँ इंग्लिश में।

    वहीं “hi” से ये पता चलता है कि आप डाटा को भाषा में अनुवादित करना चाहते हैं। जैसे यहाँ पर हिंदी में। अब आपके Enter दबाते ही आपका डाटा कुछ इस तरह दिखने लगेगा:ऐसे आप इंग्लिश में लिखे डाटा को भी हिंदी में परिवर्तित कर सकते हैं।

    गूगल इनपुट टूल के द्वारा एक्सेल में हिंदी में कैसे लिखें? (google input tool in ms excel)

    गूगल इनपुट टूल आपको एमएस एक्सेल में हिंदी में लिखने में सक्षम बना देगा। इसे इन्स्टाल करने और प्रयोग में लाने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:

    1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Administrator वाले अकाउंट से लॉग इन करें। अब गूगल पर जाकर खोजें “Google Input Typing Tool“. इसके बाद आपको ये सॉफ्टवेर मिल जाएगा जिसे डाउनलोड कर के इन्स्टाल करें।
    2. अब अपने कंप्यूटर के कंट्रोल पैनल में जाएँ और Clock, Language and Region पर क्लीक करें। इसके बाद अगला आप्शन Region and Language पर क्लीक करें।hindi typing option in ms word

     

    3. उसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक बॉक्स खुल जाएगा जहां आपको Keyboards and Languages टैब पर क्लीक करना है। अब Keyboards and other input languages सेक्सन के अंदर Change Keywords पर क्लीक करें।

    4. अब जो बॉक्स खुलेगा आप उसमे अपनी भाषा और उस से सम्बन्धित अन्य चीजों को सेट कर सकते हैं। अब खुले हुए विंडो या बॉक्स में Ok प्रेस करें जिसके बाद आपने जो भी सेटिंग की है वो लागू हो जाएगा।

    5. अब आप एमएस एक्सेल में जाएँ और अपने कीपैड द्वारा हिंदी में लिखना शुरू करें।

    इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    By अनुपम कुमार सिंह

    बीआईटी मेसरा, रांची से कंप्यूटर साइंस और टेक्लॉनजी में स्नातक। गाँधी कि कर्मभूमि चम्पारण से हूँ। समसामयिकी पर कड़ी नजर और इतिहास से ख़ास लगाव। भारत के राजनितिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक इतिहास में दिलचस्पी ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *