Sun. Sep 29th, 2024
    एमएस एक्सेल में सेल क्या है? cell in ms excel in hindi

    विषय-सूचि

    एमएस एक्सेल में सेल क्या है? (cell in ms excel in hindi)

    सामान्य जीवन में सेल किसे कहते हैं ये तो आपको पता ही होगा। जब किसी कैदी को जेल में ले जाया जाता है तो उसे अलग सेल दिया जाता है।

    या फिर किसी बड़े दफ्तर में अलग-अलग लोगों के अलर-अलग सेल होते हैं। यहाँ सेल का मतलब होता है एक छोटा सा कमरा।

    एमएस एक्सेल में भी सेल लगभग यही है। यहाँ सेल एक आयत के आकार का बॉक्स होता है जिसमे हम सारे फोर्मुला भरते हैं या जरूरी जानकारियाँ डालते हैं।

    जैसा कि आपको पता है, एमएस एक्सेल का स्प्रेडशीट कई सारे रो और कॉलम यानी स्तम्भ और पंक्तियों से मिल कर बना होता है।

    इनमे से वर्टीकल यानी उपर से नीचे आते हुए सभी सेल को एक, दो, तीन चार… इस तरह से संख्या के आधार पर नाम देते हैं।

    वैसे ही, दायें से बाएं जाते हुए सभी सेल को A, B, C, D… यानी अंग्रेजी अक्षर के आधार पर नाम देते हैं।

    सेल का पता कैसे तय करें? (find cell address in ms excel in hindi)

    जैसा कि आपने देखा एमएस एक्सेल स्प्रेडशीट में सेल को कैसे नाम देते हैं। लेकिन अब हम जानेंगे कि किसी ख़ास सेल का पता क्या होता है।

    उपर आपने जाना की सेल का नाम अक्षर और संख्या के आधार पर देते हैं। अब मान लीजिये हमे किसी ख़ास सेल का पता जानना हो तो कैसे करेंगे?

    सबसे पहले सेल के उपर देखें की कौन सा अक्षर है जैसे कि A, B, C इत्यादि। उस अक्षर को लिख लें या याद कर लें।

    अब उस सेल के एकदम बाएं तरफ वाली संख्या को ध्यान दे देखें कि वो कौन सी संख्या है, जैसे 1, 2, 3 इत्यादि। अब उस संख्या को नोट कर लें और उस अक्षर के बाद लिखें।

    इस तरह से सेल का पता मिल जाएगा जो कि इस रूप में होगा- A1, B3, D5 इत्यादि।

    तो इस तरह से किसी भी सेल का पता उसके उपर के अक्षय के साथ उसके दायीं तरफ की संख्या को लिख कर बनाया जाता है।

    एमएस एक्सेल में सेल फंक्शन क्या है? (cell function in ms excel in hindi)

    एमएस एक्सेल में सेल फंक्शन वो फंक्शन है जो एक स्य्न्ताक्स्के समूह के रूप में किसी ख़ास सेल के बारे सारी जानकारियाँ देता है।

    जैसे कि वो सेल कहाँ है और उसमे क्या है इसकी जानकारी हमे सेल फंक्शन द्वारा ही मिलती है।

    जैसा कि आपने देखा हर सेल का एक पता होता है उसी तरह से प्रत्येक सेल का एक Filename भी होता है।

    सरल शब्दों में यूँ समझिये कि फंक्शन का काम है किसी ख़ास सेल के बारे में सारी सूचनाएं देना।

    इसका सिंटेक्स कुछ इस प्रकार का होता है:

    =CELL (info_type, [reference])

    अब हम एक एक कर समझेंगे की सिंटेक्स के अंदर की दोनों चीजें क्या दर्शाती है।

    info_type: ये बताता है कि हम रिफरेन्स  के बारे में जो सूचना निकालना चाह रहे हैं वो किस तरह की सूचना है। यानी ये सूचना का प्रकार बताता है। जैसे कि, पता, रंग इत्यादि।

    reference: इसमें हम ये लिखते हैं कि हमे किस रिफरेन्स के बारे में जानकारियाँ चाहिए। ये वैकल्पिक होता है जिसे हम खाली भी छोड़ सकते हैं।

    इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    By अनुपम कुमार सिंह

    बीआईटी मेसरा, रांची से कंप्यूटर साइंस और टेक्लॉनजी में स्नातक। गाँधी कि कर्मभूमि चम्पारण से हूँ। समसामयिकी पर कड़ी नजर और इतिहास से ख़ास लगाव। भारत के राजनितिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक इतिहास में दिलचस्पी ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *