यूजरफॉर्म क्या है? (what is userform in ms excel in hindi)
जब भी आप एमएस एक्सेल पर काम करते हैं तो वर्कशीट बनाते समय उसमे कुछ ना कुछ लिखती या डालते रहते हैं लेकिन अगर आपको अपने डॉक्यूमेंट पढने वाले से कोई सूचना चाहिए तो आप क्या करेंगे?
चूँकि आप हजारों लोगों को अपने वर्कशीट को एडिट करने की अनुमति नही दे सकते इसीलिए एक डायलाग बॉक्स बना दिया जाता है। वो डायलाग बॉक्स या तो मैसेज बॉक्स हो सकता है या इनपुट बॉक्स जिसमे यूजर से जो मांगा जाए वो लिख सकता है।
लेकिन क्या आपको पता है एमएस एक्सेल इस कार्य के लिए इन सब से भी एक दमदार फीचर देता है जिसका नाम है UserForm. आप यूजर फॉर्म को एक खाली कैनवास की तरह भी समझ सकते हैं। इसमें जो चीजें डाली जाते है उन्हें हम Controls कहते हैं।
अपने वर्कशीट में यूजरफॉर्म कैसे डालें? (how to insert userform in ms excel in hindi)
अपने एमएस एक्सेल वर्कशीट में यूजर फॉर्म डालने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनाएँ:
अपने एमएस एक्सेल में Visual Basic Editor में जाएँ या फिर शॉर्टकट द्वारा उसमे जाने के लिए अपने कीपैड से सीधा Alt+f11 प्रेस करें।
अब बायीं तरह उपर दिख रहे आप्शन Project Explorer में जाएँ और उस पप्रोजेक्ट पर क्लीक करें जिसमे आप UserForm डालना चाहते हैं।
अब VBE द्वारा आपको एक नया मेनू दिखाया जाएगा जिसमे आपको पहले Insert पर क्लीक करना है और फिर UserForm पर।
ऊपर लिखी प्रक्रिया के पूरा होते ही एक्सेल आपके वर्कशीट में यूजर फॉर्म को डाल देता है जो कि स्क्रीन के दाहिनी तरफ दिखाई देता है।
शुरू में ये आपको एक खाली डायलाग या मैसेज बॉक्स की तरह दिखता है। जब भी आप किसी यूजर फॉर्म को अपने डॉक्यूमेंट में जोड़ते हैं तो एमएस एक्सेल आपको उसके साथ एक घूमता हुआ विंडो दिखाता है जिसे टूलबॉक्स कहा जाता है। जब भी आपको अपने यूजर फॉर्म में कोई कंट्रोल डालने की आवश्यकता होगी, आप इसी टूलबॉक्स का प्रयोग करेंगे।
यूजरफॉर्म में टूलबॉक्स की मदद से कंट्रोल कैसे जोड़ें? (add control in userform in ms excel in hindi)
जैसा कि आपने जाना की हम जो भी एलिमेंट को बनाये गये यूजर फॉर्म नामक डायलाग बॉक्स में डालते हैं, उन्हें कंट्रोल कहा जाता है और इन कंट्रोल को हम डालते हैं टूलबॉक्स की मदद से।
अब हम आपको बतायेंगे कि टूलबॉक्स कैसे काम करता है और इसकी मदद से कैसे आप अपने यूजरफॉर्म में चीजें डाल सकते हैं।
सबसे पहले तो टूलबॉक्स के अंदर जाएँ और कोई भी कंट्रोल को चुनें।
अब आपने जो यूजरफॉर्म बनाया है उसके अंदर वहाँ पर क्लीक करें जहां आप इस कंट्रोल को डालना चाहते हैंव् नीचे वाले चित्र में आप देख सकते हैं कि कैसे यूजरफॉर्म के अंदर कंट्रोल डाला जाता है। इसके परिणामस्वरूप कंट्रोल को उसके डिफ़ॉल्ट आकार में यूजरफॉर्म के अंदर डाल दिया जाएगा। आप अपने माउस द्वारा इसे इधर-उधर खींच कर इसके आकार में बदलाव भी कर सकते हैं।
टूलबॉक्स क्या है? (what is toolbox in ms excel in hindi)
टूलबॉक्स एक अलग तरह का छोटा विंडो है जो एमएस एक्सेल शीट में तब दिखाया जाता है जब आप कोई यूजरफॉर्म बनाते हैं।
इसमें कुल सोलह आइकॉन दिख रहे होते हैं जिनमे से पंद्रह तो कंट्रोल होते हैं जिन्हें आप अपने यूजरफॉर्म में डाल सकते हैं। यहाँ Label टेक्स्ट के लेबल को दिखता है वहीं Textbox एक डाटा फील्ड दिखाता है जिसमे यूजर कुछ लिख या डाल सकता है।
इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।
बीआईटी मेसरा, रांची से कंप्यूटर साइंस और टेक्लॉनजी में स्नातक। गाँधी कि कर्मभूमि चम्पारण से हूँ। समसामयिकी पर कड़ी नजर और इतिहास से ख़ास लगाव। भारत के राजनितिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक इतिहास में दिलचस्पी ।