आइएसएल मे मंगलवार को एफसी पुणे सिटी ने एफसी गोवा को 2-0 से मात दी। पुणे की तरफ से स्ट्राइकर मार्सेलिन्हो ने 74वें मिनट मे और वही एकस्ट्रा टाईम 90+4 मे मार्को स्टैनकोविक ने एक और गोल कर के टीम को अजय बढ़त दिलायी और यह टीम की लगातार दूसरी जीत थी। इससे पहले खेले गए तीन मैचो मे गोवा की टीम को एक ही प्वाइंट की प्राप्ती हुई है और वह अंक तालिका मे इस वक्त 17 प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर है। वही पुणे की टीम लगातार दूसरी जीत के साथ अंक तालिका मे सातवां स्थान पर आ गई है।
गोवा की टीम ने खेल के शुरुआती मिनटो मे खेल पर कब्जा करने की सोची लेकिन पुणे के शुरुआती काउंटरो का उनके पास कोई जबाव नही था। ह्यूगो बोमस ने 12 वें मिनट में एक अच्छी चालाकी दिखायी और उन्होंने सीरिटोन फर्नांडीस के दाहिनी तरफ से गेंद को गोल के पास ले गए लेकिन सेंटर मे खिलाड़ी से भिड़ने के बाद वह गेंद को गोल पर नही मार पाए।
पुणे की टीम के पास खेल के 17वें मिनट मे गोल मारने का अच्छा मौका था जब इयान हुयम ने लंबे विकर्ण से गेंद को मार्सेलिन्हो के ऊपर से मारा लेकिन बॉल गोवा के डिफेंस मे जा पहुंची, उसके बाद सीरिटोन फर्नांडीस ने बॉल को अपने गोल से दूर की तरफ मार दिया।
उसके बाद गोवा ने दूसरे हॉफ के मे पुणे के गोल पर हमले जारी रखे जिनके लिए गोवा के पास कोई जबाव नही था। 55वे मिनट मे आशिइयू कुरुनियान ने बाईलाइन से बाल को निम डोरजी को अच्छा पास दिया लेकिन वह गोल से थोड़े से चूंक गए।
गोवा की टीम ने पुणे के गोल पर कई बार वार किया लेकिन वह सफल नही हो पाए। पुणे की तरफ से पहला गोल स्ट्राइकर मार्सेलिन्हो ने किया तो वही दूसरा गोल खेल के एकस्ट्रा टाईम मे मार्को स्टैनकोविक ने किया जिसके साथ पुणे की टीम ने गोवा के ऊपर 2-0 से जीत दर्ज कर ली।