Mon. Dec 23rd, 2024
    शीर्ष 10 में आईएमएम बैंगलोर और आईएमएम अहमदाबाद

    फाइनेंसियल टाइम्स एशिया पैसिफिक स्कूल 2018 की रैंकिंग में शीर्ष 10 में आईएमएम बैंगलोर और आईएमएम अहमदाबाद शुमार है। आईएमएम अहमदाबाद चौथे पायदान पर है, जबकि आईएमएम बैंगलोर आंठवें पायदान पर काबिज है। इसके आलावा संघाई टोंग यूनिवर्सिटी, सिबस और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर बिज़नेस स्कूल भी शीर्ष 10 में शुमार है।

    इस फेराहिश्त में आईएमएम कोलकाता की 13 वां और इंडियन बुसिनेस्स्स्चूं को 17 स्थान दिया गया है। आईएमएम अहमदाबाद पीछे साल जारी रैंकिंग में भी चौथे पायदान पर था। हालांकि इस साल जारी सूची में आईएमएम बैंगलोर दो    स्थान लुढका है, छठी से आठवें स्थान पर आ गए हैं। आईएमएमबी के प्रोफेसर जी रघुराजन ने कहा कि एशिया पैसिफिक क्षेत्र में हमारे स्कूल का शीर्ष सूची में आना यह बेहद गर्व का समय हैं।

    उन्होंने कहा कि एफटी को हमारी कार्यप्रणाली पर यकीन है और उच्च दर्जे की शिक्षा व्यवस्था मुहैया करने का वादा भी किया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्मों के द्वारा हम छात्रों को एक प्रतिद्वंदी और चुनौतीपूर्ण माहौल मुहैया करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यक्रम एक रणनीतिक सोच, थ्योरी का ज्ञान और प्रैक्टिकल सिख देते हैं।

    आईएमएमबी में दो वर्ष का पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम का स्थान चौथा है। दूसरी दफा एफटी ने एशिया पैसिफिक के शीर्ष बिज़नेस स्कूल की रैंकिंग जारी की है। शीर्ष 25 में मेलबर्न बिज़नेस स्कूल, हांगकांग यूनिवर्सिटी, नान्यांग बिज़नेस आदि शामिल है।

    शीर्ष 10 बिज़नेस स्कूल: एशिया पैसिफिक

    1. संघाई जिओ टोंग यूनिवर्सिटी: अन्तायी चीन
    2. सिबस, चीन
    3. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर बिज़नेस स्कूल, सिंगापुर
    4. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, भारत
    5. एचकेयूएसटी बिज़नेस स्कूल, चीन
    6. सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी, सिंगापुर
    7. नान्यांग बिज़नेस स्कूल, सिंगापुर
    8. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट बैंगलोर, भारत
    9. यूनिवर्सिटी ऑफ़ हांगकांग
    10. टोंग्जी यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट, चीन

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *