फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन के रूप में अनुपम खेर को चुना गया है। अनुपम खेर गजेंद्र चौहान की जगह लेंगे। 2015 में जब गजेंद्र चौहान को चेयरमैन बनाया गया था तब वहां के छात्रों ने काफी विरोध-प्रदर्शन किया था। छात्रों ने गजेंद्र चौहान को हटाने की मांग की थी परन्तु बीजेपी की सरकार ने उन्हें हटाने से इंकार कर दिया था।
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के नए चेयरमैन बदलने की वजह लगातार हो रहे विरोध को मानी जा रही है। एफटीआईआई में गजेंद्र के चेयरपर्सन बनने के बाद विरोध में छात्रों ने 139 दिनों तक हड़ताल की थी, जिनमे से कुछ ने अनशन भी किया था। गजेंद्र की आलोचना उनके लगातार कैंपस से बहार रहने को लेकर भी हुई थी। गजेंद्र चौहान पर बॉलीवुड के कलाकारों ने सवाल उठाये थे, उनकी योग्यता को लेकर भी कई लोगो ने हमला किया था।
2015 में छात्रों ने पुणे से लगाकर दिल्ली तक विरोध-प्रदर्शन किया था, जिसकी पुरे देश में चर्चा हुई थी। परन्तु इस विरोध प्रदर्शन से कुछ नहीं हुआ, बीजेपी सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया। एफटीआईआई के चेयरमैन का कार्यकाल 3 साल का होता है, जिसे लेकर देखा जाए रहा है की उन्हें जल्दी हटाने के क्या कारण रहे होंगे।
अनुपम खेर की पत्नी और बीजेपी संसद किरण खेर ने अनुपम को बधाई देते हुए ट्वीट किया है और कहा है की आपको एफटीआईआई का चेयरमैन बनने पर हार्दिक बधाई, मुझे पता है आप वहां अच्छा काम करोगे।
Congratulations my dear @AnupamPkher for becoming FTII Chairman ! Know you will do a great job !
— Kirron Kher (@KirronKherBJP) October 11, 2017