वैश्विक आतंकवादी हाफिज सईद के चार करीबी सहयोगियों को पंजाब सरकार के आतंकवाद विरोधी विभाग ने गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगो की पहचान जफ़र इकबाल, हाफिज याह्या अज़ीज़, मुहम्मद अशरफ और अब्दुल सलाम के तौर पर हुई है।
इन सहयोगियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जायेगा। कुछ दिनों बाद ही फाइनेंसियल एक्शन टास्क फाॅर्स की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन होना है जिस दौरान वैश्विक निगरानी समूह पाकिस्तान को ग्रे सूची में रखने के बाबत अपना फैसला सुनाएगा।
यह बैठक पेरिस में 12 से 15 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। जुलाई में जमात उद दावा के सरगना सईद को आतंकवाद वित्तपोषण और धनाशोधन के दो दर्जन मामलो में एंटी टेररिज्म एक्ट 1997 के तहत हिरासत में लिया गया था। इसके बाद से सईद न्यायिक हिरासत में है।
पाकिस्तान इस बैठक का रुख अपनी तरफ मोड़ने के लिए ओछी हरकते कर रहा है पाकिस्तान में लश्कर ए तैयबा, जैश ऐ मोहम्मद, हक्कानी नेटवर्क और अन्य आतंकवादी समूह मौजूद है। हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकवादी भारत के आतंकवादी साजिशो को अंजाम देते हैं।
यह आतंकवादी कश्मीर में जिहाद की मांग करते हैं। एशिया पसिफ़िक समूह के मुताबिक पाकिस्तान एक्शन प्लान के मानको पर खरा नहीं उतरा है। 40 में 30 मानदंडो को पाकिस्तान पूरा नहीं कर सका है।
अपने पक्ष में परिणाम के लिए गलत तरीके से एक पक्ष का झुकाव अपनी तरफ कर रहा है। पाकिस्तान के प्रधनामंत्री इमरान खान ने जापान, मलेशिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन और कनाडा के नेताओं से सितम्बर में आयोजित यूएन महासभा के इतर मिले थे।