Sun. Jan 19th, 2025
    आईफोन 8

    एप्पल इस महीने आईफोन 8 लांच करने जा रहा है। रिपोर्ट की मानें तो आईफोन 8 की कीमत 1 लाख रूपए से ज्यादा हो सकती है।

    इस महीने 13 सितम्बर को एप्पल आईफोन 8 को बाजार में लांच करेगा। इसके लांच इवेंट के लिए एप्पल ने सभी तैयारियां कर ली है।

    कयास लगाए जा रहे हैं कि नए आईफोन में चेहरा पहचानने की भी सुविधा होगी। इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग भी होगी। इन सभी फीचर्स के साथ आईफोन 8 काफी बड़ी कीमत पर लांच किया जाएगा। जाहिर है आईफोन 7 प्रीमियम को भारत में 75000 रूपए में लांच किया था।

    अमेरिका के एक अधिकारी के मुताबिक 64 जीबी वाले आईफोन 8 999 डॉलर, 256 जीबी को 1099 डॉलर और 512 जीबी वाले आईफोन 8 को 1199 डॉलर में लांच किया जाएगा।

    अगर अमेरिका की बात करें तो वहां के मुक़ाबले भारत में आईफोन को करीबन 15 फीसदी ज्यादा कीमत पर लांच किया जाता है। ऐसे में 1199 डॉलर का मतलब है करीबन 78000 रूपए। ऐसे में भारत में इस फोन की कीमत 1 लाख तक पहुँच सकती है।

    आईफोन 8 मेटल और गिलास की बॉडी में आ सकता है। एप्पल ने नए आईफोन को लांच करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस दौरान कंपनी एप्पल टीवी और एप्पल वाच भी लांच कर सकती है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।