एप्पल ने कल अपने विशेष प्रोग्राम में आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के साथ आईफोन एक्स भी लांच किया है। आईफोन एक्स को अभी तक का सबसे खूबसूरत आईफोन माना जा रहा है।
आईफोन एक्स की कीमत एप्पल ने 999 डॉलर यानी करीबन 67000 रूपए तय की है।
आईफोन एक्स फीचर्स
- आईफोन एक्स में मेमोरी के लिए 64 जीबी और 256 जीबी दो विकल्प दिए गए हैं।
- फ़ोन में 5.65 इंच की एचडी स्क्रीन है।
- फ़ोन में 2436 x 1125 पिक्सेल की क्लेरिटी है।
- आईफोन एक्स में 12 मेगापिक्सेल का शानदार कैमरा है।
- फ़ोन में आपके चेहरे से पहचान की जा सकती है।
- फ़ोन में वोल्ट की सुविधा भी दी गयी है।
- फ़ोन में जबरदस्त बैटरी है। आईफोन 7 की तुलना में आईफोन एक्स की बैटरी दो घंटे ज्यादा चलेगी।
कंपनी के अनुसार आईफोन एक्स के लिए आप 27 अक्टूबर से बुकिंग कर सकते हैं। आपको फ़ोन 3 नवंबर से मिलने शुरू हो जाएंगे।
भारत में आईफोन एक्स की कीमत करीबन 89000 रूपए बताई जा रही है। यह फ़ोन भारत में 3 नवंबर को लांच किया जाएगा। एप्पल के मुख्य अधिकारी टिम कुक ने कहा, ‘पिछले दस सालों में हमने बहुत कुछ पाया है। आईफोन एक्स भविष्य की तकनीक के लिए एक प्रेरणा होगा।’